Aaj Ki Taza Khabar: सिख समुदाय के अंतिम और 10वें गुरु गोविंद का जन्म वर्ष 1666 में पौष माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को हुआ था. तिथि के अनुसार, आज (17 जनवरी 2024) गुरु गोबिंद सिंह जयंती मनाई जा रही है. इसके साथ ही सर्दी अपने उरूज पर है, कई जगह पर लोगों को कोहरे की मार झेलनी पड़ रही है. इसकी वजह से कई ट्रेनें भी लेट चल रही थीं. जनभावना टाइम्स पर पढ़िए आज की बड़ी खबरें.
1-लोगों के जीवन पर पड़ा कोहरे का असर, इन इलाकों में किया येलो अलर्ट जारी
उत्तराखंड में मौसम फिर से करवट ले रहा है. हर रोज घने कोहरे का लोगों को सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में कड़ाके की ठंड लगातार बढ़ रही है. हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. इन इलाकों में सुबह में धूप और शाम को घने कोहरे के साथ ठंड पड़ रही है. इसके अलावा दिल्ली एनसीआर की बात करें तो वहां भी लोग घने कोहरे और कड़ाके की ठंड से लोग परेशान हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर...
2-सपा की कांग्रेस के साथ आज बैठक, सीट बंटवारे को लेकर होगी बातचीत
ये बैठक 12 जनवरी को होनी थी लेकिन कांग्रेस की राज्य इकाई की ओर से तैयारी नहीं होने के कारण इसे टाल दिया गया था. हाल ही में सपा ने सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर चर्चा के लिए पांच सदस्यीय पैनल का गठन किया था. इसमें विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की सीटों के बंटवारे को लेकर बुधवार को नई दिल्ली में बैठक होगी. यहां पढ़ें पूरी खबर...
3-ईरान ने पाकिस्तान पर दागी मिसाइलें, एक दिन पहले सीरिया ईराक पर किया था हमला
ईराक़ और सीरिया पर एयर स्ट्राइक करने के बाद अब पाकिस्तान पर भी मिसाइलें दाग़ दी हैं. ख़बरों में दावा किया जा रहा है ईरान ने यह मिसाइलें पाकिस्तान के बलूचिस्तान में दागी हैं. हालाँकि इस संबंध में पाकिस्तानी मीडिया या अफ़सर की तरफ़ से किसी भी तरह पुष्टि नहीं की गई है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
4-वाहे गुरु जी दा खालसा, वाहे गुरु जी दी फतेह...जानिए क्या हैं गुरु गोबिंद सिंह के 5 ककारों का महत्व
जन्मदिन विशेष: सिख समुदाय के अंतिम और 10वें गुरु गोविंद का जन्म वर्ष 1666 में पौष माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को हुआ था. तिथि के अनुसार, आज (17 जनवरी 2024) गुरु गोबिंद सिंह जयंती मनाई जा रही है. यह दिन सिख समुदाय के लिए बहुत खास है और इसे धूमधाम से मनाया जाता है. गुरु गोबिंद सिंह ने कई ऐसी शिक्षाएं दीं जो व्यक्ति का जीवन बदल सकती हैं. उन्होंने सिख समुदाय के लिए 5 ककारों के बारे में भी बताया जिनका पालन आज भी नियमानुसार किया जाता है. आज आपको बताएंगे गुरु गोबिंद सिंह के 5 ककारों और उनके महत्व के बारे में. यहां पढ़ें पूरी खबर...
5-एक ऐसे शायर जिनके बयानों पर जमकर मचा बवाल, जानिए जावेद अख्तर की विवादित कहानी
हिंदी सिनेमा में अपने कलम से जादू चलाने वाले लेखक और कवि जावेद अख्तर को कौन नहीं जानता. जावेद अख्तर एक ऐसे शख्स है जो अपनी राय खुलकर रखते हैं. हर बात विवाद पर अपनी 2 टूक राय को खुलकर रहने वाले जावेद अक्सर का जन्म 17 जनवरी 1945 को ग्वालियर में हुआ था. 17 जनवरी का उनका 78वां जन्मदिन है तो चलिए इस खास मौके पर उनके बारे में कुछ दिलचस्प जानते हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर...
अन्य जरूरी खबरें
6-दिल्ली में भीषण ठंड और कोहरे का हवाई सेवाओं पर असर, दिल्ली एयरपोर्ट की 120 उड़ानें प्रभावित
7-आज घोषित होंगे यूजीसी नेट दिसंबर 2023 के नतीजे
First Updated : Wednesday, 17 January 2024