Aaj Ki Taza Khabar: रामलला की पहली तस्वीर, वडोदरा में दर्दनाक हादसा, सर्द हवाओं ने बढ़ाई सर्दी, पढ़िए आज की बड़ी खबरें
Aaj Ki Taza Khabar: मंदिर में भगवान राम के बालरूप रामलला की मूर्ति गर्भगृह में रखी गई है. अब प्रतिमा की पहली तस्वीर सामने आ गई है. फिलहाल मूर्ति ढंकी हुई है और 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी.
Aaj Ki Taza Khabar: कई इलाकों में तापमान लगातार बदलता हुआ दिख रहा है. कहीं बर्फबारी हो रही है तो कहीं कोहरे का कहर छाया हुआ है. तो वहीं कुछ जगहों पर तापमान में मामूली बढ़ोतरी के बावजूद पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाली हवाओं के कारण ठंड बरकरार है. इसके साथ ही आज कंपाला में गुटनिरपेक्ष आंदोलन (एनएएम) के दो दिवसीय शिखर सम्मेलन होने जा रहा है जिसमें भारत का प्रतिनिधित्व एस जयशमकर करेंगे. जनभावना टाइम्स पर पढ़िए आज की बड़ी खबरें.
1-युगांडा में आज से होगी गुटनिरपेक्ष देशों की मीटिंग, भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे एस जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर शुक्रवार से कंपाला में गुटनिरपेक्ष आंदोलन (एनएएम) के दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. जयशंकर की युगांडा और नाइजीरिया यात्रा की घोषणा करते हुए, विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत समूह के अग्रणी और संस्थापक सदस्यों में से एक के रूप में गुटनिरपेक्ष आंदोलन के सिद्धांतों और मूल्यों के लिए प्रतिबद्ध है. यहां पर पढ़ें पूरी खबर...
2- राम मंदिर गर्भगृह से सामने आई रामलला की पहली तस्वीर
अयोध्या में बने राम मंदिर का 22 जनवरी, 2024 को उद्घाटन होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर का उद्घाटन करेंगे. राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की जोर-शोर से तैयारी चल रही है. इस समारोह में बड़ी संख्या में दिग्गज शामिल होंगे. मंदिर में भगवान राम के बालरूप रामलला की मूर्ति गर्भगृह में रखी गई है. अब प्रतिमा की पहली तस्वीर सामने आ गई है. फिलहाल मूर्ति ढंकी हुई है और 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. जानकारी के अनुसार बुधवार को विवेक सृष्टि ट्रस्ट से एक ट्रक के जरिए राम मंदिर में मूर्ति को लाया गया है. यहां पर पढ़ें पूरी खबर...
3-पहाड़ों की हवाओं ने बढ़ाई ठंड, इन इलाकों में मौसम विभाग ने किया येलो अलर्ट जारी
कई इलाकों में तापमान लगातार बदलता हुआ दिख रहा है. कहीं बर्फबारी हो रही है तो कहीं कोहरे का कहर छाया हुआ है. तो वहीं कुछ जगहों पर तापमान में मामूली बढ़ोतरी के बावजूद पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाली हवाओं के कारण ठंड बरकरार है. यहां पर पढ़ें पूरी खबर...
4-वडोदरा हादसे में छात्र और शिक्षक समेत 16 की मौत, पीएम मोदी पीड़ितों देंगे इतनी राशि
गुजरात के वडोदरा से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि गुरुवार को हरणी लेक में एक नाव डूब गई जिसमें 10 लोगों की जान चली गई है. मरने वालों में 2 टीचर्स के अलावा अन्य छात्र बताए जा रहे हैं. हालाँकि नाव में सवार अन्य 15 लोगों को बचा लिया गया है. जिन्हें तुरंत अस्पताल दाखिल कराया गया है. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने वडोदरा नाव पलटने की घटना में घायल हुए लोगों से अस्पताल में बात की, जहां उन्हें भर्ती कराया गया है. यहां पर पढ़ें पूरी खबर...
5-आज महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी
PM Modi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 जनवरी को महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे. पीएम तीनों जगह पर विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को महाराष्ट्र के सोलापुर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके बाद वह बेंगलुरु के लिए रवाना होंगे. यहां पढ़ें पूरी खबर...
अन्य जरूरी खबरें
6-सुनहरी मस्जिद मामले में दायर याचिका पर आज सुनवाई करेगा दिल्ली हाईकोर्ट
7-गुजरात सरकार ने भी 22 जनवरी को आधे दिन का अवकाश घोषित किया
8-भारतीय महिला हॉकी टीम का जापान से मुकाबला आज