Aaj Ki Taza Khabar: अरिचल मुनाई बिंदु के दौरे पर रहेंगे पीएम, लाइटों से जगमगाई अयोध्या, कई जगह पर बर्फबारी

Aaj Ki Taza Khabar: प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूरे देश में श्रद्धालु काफी उत्साहित दिख रहे हैं. पीएम 21 जनवरी को तमिलनाडु के धनुषकोडी में अरिचल मुनाई पॉइंट का दौरा करेंगे.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

Aaj Ki Taza Khabar: राम आ रहे हैं! रामलला प्राण प्रतिष्ठा का अब एक दिन बचा है, ऐसे में पूरे हिंदुस्तान में इसके लेकर खूब उत्साह देखा जा रहा है. जन्मभूमि मुक्ति के 500 सालों के इतिहास में नाथ सांप्रदाय ने कड़ा संघर्ष किया है. इसको लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है. आज पीएम मोदी तमिलनाडु के धनुषकोडी में अरिचल मुनाई पॉइंट पर जाएंगे. जनभावना टाइम्स पर पढ़िए आज की बड़ी खबरें. 

1-जहां से बनाया गया 'रामसेतु', पीएम मोदी रविवार को करेंगे उस जगह का दौरा

PM Modi Ramsetu Visit: 22 जनवरी को यूपी के अयोध्या में होने वाले रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की धूम पूरे देश में मची हुई. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जनवरी रविवार को तमिलनाडु के धनुषकोडी में अरिचल मुनाई पॉइंट का दौरा करेंगे. यहां पढ़ें पूरी खबर...

2-लाइटों से जगमगाई अयोध्या, दफ्तर-स्कूल बंद, नॉनवेज की दुकानों पर रहेगा ताला

अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान 16 जनवरी से शुरु हो चुका है और 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इससे पहले प्रभु श्रीराम की तस्वीर सामने आई है. जो राम भक्तों को काफी आकर्षित कर रही है. राम नगरी की फूलों से सजावट की जा रही है. प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूरे देश में श्रद्धालु काफी उत्साहित दिख रहे हैं और उत्तर प्रदेश के अलावा बाकी राज्यों में आम लोग अपने घर सजा रहे हैं और दिवाली की तरह 22 जनवरी के दिन का इंतजार कर रहे हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर...

3-कई जगह हो सकती है बर्फबारी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

रविवार को हिमाचल के चार जिलों मंडी, कांगड़ा, ऊना, बिलासपुर में घने कोहरे के साथ शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है. 25 और 26 जनवरी को भी बर्फबारी और बारिश की संभावना कम है. इसका सीधा असर न सिर्फ कृषि और बागवानी पर बल्कि लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है. ऊना समेत कई अन्य जिलों में शीतलहर और कोहरे का असर महसूस किया गया. यहां पढ़ें पूरी खबर...

4- 22 जनवरी को होगा सनातन संकल्प सिद्ध! श्रीराम मंदिर जन्मभूमि आंदोलन को इन लोगों ने दिया था वैश्विक स्वरुप

राम आ रहे हैं! रामलला प्राण प्रतिष्ठा का अब एक दिन बचा है, ऐसे में पूरे हिंदुस्तान में इसके लेकर खूब उत्साह देखा जा रहा है. जन्मभूमि मुक्ति के 500 सालों के इतिहास में नाथ सांप्रदाय ने कड़ा संघर्ष किया है. गोरक्षपीठ की महंत परंपरा की पांच पीढ़ियों ने 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर एक वृहद अध्याय जोड़ देंगे. यहां पढ़ें पूरी खबर...

अन्य जरूरी खबरें

विधानमंडल का बजट सत्र दो फरवरी से होगा शुरू, विधानसभा व विधान परिषद सचिवालय ने जारी की अधिसूचना
ठंड के बीच उत्तराखंड में बिजली संकट गहराया, गांवों में छह घंटे तक कटौती से लोग परेशान
आज छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे अमित शाह, नक्सल विरोधी अभियान की करेंगे समीक्षा

calender
21 January 2024, 06:53 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो