Aaj Ki Taza Khabar: CBI की छापेमारी, कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न का ऐलान, बारिश ने बढ़ाई ठंड, पढ़िए 24 जनवरी की बड़ी खबरें

Aaj Ki Taza Khabar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्पूरी ठाकुर की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, मुझे खुशी है कि भारत सरकार ने सामाजिक न्याय के प्रतीक महान जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न से सम्मानित करने का निर्णय लिया है.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

Aaj Ki Taza Khabar: देशभर में पिछले कई दिनों से हर रोज घना कोहरा छाया था, जिससे सर्दी में बढ़ोत्तरी हुई. आज कई जगह पर हल्की बारिश ने सर्दी और ज्यादा बढ़ा दी है. इसके अलावा सीबीआई ने असम, त्रिपुरा, मणिपुर और दिल्ली में 16 जगहों पर छापेमारी की है. वहीं, बिहार के पूर्व CM कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने का फैसला लिया गया है. जनभावना टाइम्स पर पढ़िए दिनभर की बड़ी खबरें.

1-CBI Raid: असम, त्रिपुरा, मणिपुर और दिल्ली समेत 16 ठिकानों पर CBI की छापेमारी

CBI Raid: केंद्रीय जांच ब्यूरो की टीम ने नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटियर रेलवे के एक अधिकारी के साथ-साथ एक निजी कंपनी के कुछ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सीबीआई ने असम, त्रिपुरा, मणिपुर और दिल्ली में 16 जगहों पर छापेमारी कर यह कार्रवाई की है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने रिश्वतखोरी के आरोप में नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटियर रेलवे के तत्कालीन डिप्टी इंजीनियर और एक निजी कंपनी समेत आठ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.  

2-बिहार के पूर्व CM कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न के ऐलान पर परिवार वालों ने बांटी मिठाइयां, जानिए किसने क्या कहा?

Bharat Ratna Award: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलेगा. उन्हें मरणोपरांत भारत रत्न दिया जाएगा. सरकार ने यह घोषणा ऐसे समय में की है कि जब बुधवार 24 जनवरी को कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती है. 

3-सोमालिया में अमेरिका ने की एयरस्ट्राइक, हमले में अलकायदा से जुड़े तीन आतंकियों की मौत

अमेरिकी सेना ने सोमालिया में एयरस्ट्राइक से हमला कर दिया, इस हमले में अलकायदा से जुड़े तीन आतंकियों को ढेर कर दिया. बताया जा रहा है कि इस हमले में किसी आम नागरिक की जान नहीं गई है. अमेरिकी अफ्रीका कमांड ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि यह हमला सोमालिया सरकार के अनुरोध के बाद किया गया है. यह हमला सोमालिया के किसमायो शहर से करीब 35 किलोमीटर यह हमला किया गया है. 

4-आज सुबह बारिश ने बढ़ाई ठंड, इन इलाकों में टूटा 21 साल का रिकॉर्ड, जानें मौसम का हाल

Weather Update: पिछले कुछ दिनों से देशभर में हर रोज घना कोहरा छा रहा है जिसके चलते लोगों को कड़ाके की ठंड सता रही है. आज अधिकतर जगहों पर सुबह के समय हल्की बारिश देखी गई है जिसने लोगों की समस्याओं को और भी बढ़ा दिया है.  

अन्य जरूरी खबरें

5-मराठा कोटे पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
6-सत्येंद्र जैन की जमानत अर्जी पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
7-राहुल गांधी से जुड़े मामले पर दिल्ली HC में आज सुनवाई, रेप पीड़िता की पहचान सार्वजनिक की थी
8-27 जनवरी को नवाज शरीफ की पार्टी जारी करेगी चुनावी घोषणापत्र 

calender
24 January 2024, 06:54 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो