Aaj Ki Taza Khabar: देशभर में मौसम तेजी से बदल रहा है, शनिवार को सुबह धूप खिलने से लोगों को ठंड से राहत मिली. वहीं, बिहार की राजनीति में काफी भूचाल आया हुआ है. आज नीतीश कुमार अपना इस्तीफा दे सकते हैं, साथ ही 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान अमित शाह भी मौजूद रहेंगे. जनभावना टाइम्स पर पढ़िए आज की बड़ी खबरें.
ये भी पढ़ें...9वीं बार बिहार के सीएम बनेंगे नीतीश? रविवार का दिन बिहार की राजनीति के लिए खास
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं. इसके बाद नए सहयोगियों के समर्थन के आधार पर वह नौवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. इससे पहले वह आठ बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके थे. सूत्रों के मुताबिक, जेडीयू विधानमंडल दल की बैठक में वह उन परिस्थितियों पर चर्चा करेंगे, जिसके कारण उन्होंने महागठबंधन से अलग होने का फैसला लिया.
ये भी पढ़ें...धूप निकलने से लोगों को मिली ठंड से राहत, जानें आज क्या है मौसम का हाल?
प्रदेश का मौसम तेजी से बदल रहा है और इस कारण हिसार व महेंद्रगढ़ का रात का न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री तक पहुंच गया. शनिवार को सुबह धूप खिलने से लोगों को ठंड से राहत मिली, लेकिन आने वाले दिनों में 8 शहरों में घना कोहरा छाने की चेतावनी दी गई है.
ये भी पढ़ें...आज डीएमके और कांग्रेस पार्टी की शेयरिंग कमेटी की होगी पहली बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
भारत में कुछ दिनों बाद ही 2024 के लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव को लेकर कांग्रेस, बीजेपी और डीएमके समेत अन्य पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. सत्ता हासिल करने के लिए सभी राजनीतिक दल अपनी ताकत लगा रहे हैं. इसी दिशा में रविवार 28 जनवरी यानी आज डीएमके और कांग्रेस पार्टी की सीट शेयरिंग समिति की बड़ी बैठक होने वाली है. इस बारे में एआईसीसी के तमिलनाडु प्रभारी अजॉय कुमार ने जानकारी दी थी.
ये भी पढ़ें...ज्ञानवापी में एक फिर होगा ASI सर्वे? हाईकोर्ट ने मस्जिद पक्ष की याचिकाएं की खारिज
1991 के स्वयंभू ज्योतिर्लिंग भगवान विश्वेश्वर मामले में कोर्ट ने सर्वे का आदेश दिया है. साथ ही हाई कोर्ट ने 2018 के आदेश को चुनौती देने वाली मस्जिद पक्ष की याचिकाओं को भी खारिज कर दिया है. ज्ञानवापी परिसर में एक बार फिर एएसआई सर्वे हो सकता है. पहले हुए सर्वे में 50 से ज्यादा मूर्तियां और शिवलिंग मिले थे. स्वयंभू ज्योतिर्लिंग भगवान विश्वेश्वर का मामला कोर्ट में विचाराधीन है.
अन्य जरूरी खबरें
29 जनवरी को पीएम मोदी करेंगे 'परीक्षा पे चर्चा', 2.26 करोड़ छात्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन
पीएम नरेंद्र मोदी आज करेंगे 'मन की बात'
कोरोना काल में मास्क न पहनने पर कोर्ट ने लगाया कई लोगों पर जुर्माना, जानें क्या है पूरा मामला?
जन्मदिन विशेष: कौन हैं भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर से है गहरा नाता
जन्मदिन विशेष: भारतीय सेना के एक अधिकारी की हैरतअंगेज कहानी, जिनको पाकिस्तानी सैनिक भी करते थे सलाम
First Updated : Sunday, 28 January 2024