Aaj Ki Taza Khabar: देशभर के पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है, जिसकी वजह से एक बार फिर से ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दो दिनों में बारिश होने की संभावना है. इसी के साथ आज प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय यात्रा पर गुवाहाटी पहुंचे, जहां पर वो 11,600 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की शुरुआत करने वाले हैं. दक्षिण अमेरिकी देश चिली के जंगलों में आग लग गई है, जिसमें 46 लोगों की मौत हो गई है. जनभावना टाइम्स पर पढ़िए आज की बड़ी खबरें.
ये भी पढ़ें...असम दौरे पर पीएम मोदी, 11,600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत
PM Modi In Assam: पीएम मोदी आज लोगों को बड़ी सौगात देने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर गुवाहाटी पहुंचे, इस दौरान वह भाजपा की असम इकाई की कोर कमेटी से मुलाकात करेंगे और साथ ही 11,600 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. तो वहीं शाम करीब साढ़े छह बजे ओडिशा से यहां लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे और कोइनाराधारा राज्य अतिथि गृह के लिए रवाना हुए.
ये भी पढ़ें... मैदानी इलाकों में अगले 2 दिनों तक बारिश की संभवाना, पहाड़ों में बर्फबारी से बढ़ेगी ठंड
Weather News : उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. घने कोहरे और बारिश की वजह में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. आने वाले कुछ दिनों तक ठंड से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में यह बदलाव देखने को मिल रहा है. पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार को इन पहाड़ी राज्यों में जमकर बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. वहीं मैदानी इलाकों में भी बढ़ बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें...बिलावल भुट्टो का नवाज़ शरीफ़ पर ज़ोरदार हमला, बोले, 'लोगों से डरते हैं नवाज़ शरीफ़'
Pakistan Election: पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने शनिवार को पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) सुप्रीमो नवाज़ शरीफ़ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह लोगों से डरते हैं. शनिवार को मीरपुर खास में 8 फरवरी को होने वाले चुनाव से पहले पार्टी की एक रैली को संबोधित करते हुए बिलावल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री के रूप में चौथे कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ रहे नवाज शरीफ उनके साथ बहस करने से इनकार करते हैं.
ये भी पढ़ें...हिजबुल्लाह के ठिकाने पर इजराइल का हमला, जंग में अब तक 27,019 लोगों की मौत
Israeli-Hamas War: एएनआई के अनुसार, आईडीएफ ने शनिवार को हिजबुल्लाह की इमारत पर हमला किया. दिन भर सेना ने लेबनान के अलग-अलग हिस्सों में तोपों से गोले दागे. एएनआई ने जानकारी दी कि 'ये हमले जवाबी कार्रवाई में हुए, क्योंकि हिजबुल्लाह ने शनिवार तड़के लेबनान से माउंट डोव और इजराइल में इवन मेनहेम और यिरोन की बस्तियों की ओर रॉकेट दागे थे.'
ये भी पढ़ें...चिली के जंगलों में लगी आग, 1100 से ज्यादा घर तबाह, 46 लोगों की मौत
Chile Forest Fire: दक्षिण अमेरिकी देश चिली में जंगल की आग ने भीषण रूप ले लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भीषण आग के कारण 19 लोगों की मौत हो गई है और करीब 1100 घर तबाह हो गए हैं. अधिकारियों ने शनिवार को जानकारी देते हुए कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. अभी तक बचाव दल वालपराइसो इलाके के सबसे अधिक प्रभावित इलाकों तक नहीं पहुंच पाए हैं.
ये भी पढ़ें...कहानी भोपाल के अंतिम नवाब की जिन्होंने कराची में खोल दी बैंक शाखा, जिन्ना की मौत ने बिगाड़ दिया था पूरा खेल
Hamidullah Death Anniversary: आज ही के दिन यानी 4 फरवरी 1960 को भोपाल के अंतिम नवाब हमीदुल्लाह का निधन हुआ था. हमीदुल्लाह कभी भी अपनी रियासत को भारत में विलय करना नहीं चाहते थे. तो चलिए आज उनके पुण्यतिथि पर उनके बारे में कुछ दिलचस्प बाते जानते हैं. First Updated : Sunday, 04 February 2024