Aaj Ki Taza Khabar: भारत ऊर्जा सप्ताह 2024 (India Energy Week 2024) 6 से 9 फरवरी तक गोवा में आयोजित किया जाएगा. इसके साथ ही आज ज्ञानवापी के दो मामलों में सुनवाई होने वाली है. IMD के अनुसार, अगले दो दिनों तक तेज हवाएं चल सकती हैं, जिससे दिल्ली के साथ साथ आस पास के इलाकों का मौसम एक बार फिर बदल जाएगा. जनभावना टाइम्स पर पढ़िए आज की बड़ी खबरें.
ये भी पढ़ें...इंडिया एनर्जी वीक 2024 का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, गोवा को मिलेगी इन परियोजनाओं की सौगात
PM Modi In Goa: ऊर्जा आवश्यकताओं में आत्मनिर्भरता हासिल करने को लेकर प्रधानमंत्री का फोकस रहा है. इस दिशा में एक और कदम उठाते हुए, भारत ऊर्जा सप्ताह 2024 (India Energy Week 2024) 6 से 9 फरवरी तक गोवा में आयोजित किया जाएगा. यह भारत की सबसे बड़ी और एकमात्र सर्वव्यापी ऊर्जा प्रदर्शनी और सम्मेलन होगा, जो संपूर्ण ऊर्जा मूल्य श्रृंखला को एक साथ लाएगा.
ये भी पढ़ें...मैदानी इलाकों में नहीं कम हो रही ठिठुरन, आपके इलाके का क्या है हाल? IMD ने दिया ताजा अपडेट
Weather Forecast Update: दिल्ली में ठंडी हवाओं के चलते आपको एक बार फिर ठंड का एहसास हो सकता है. सोमवार को भी अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम रहा. मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार से तेज हवाएं चल सकती हैं, जिससे दिल्ली का मौसम एक बार फिर बदल जाएगा. सर्द दवाओं के साथ पहाड़ों पर बर्फबारी होगी, जो दिल्ली में सर्दी बढ़ाएगी.
ये भी पढ़ें...आज स्वर कोकिला की पुण्यतिथि, जानिए क्यों मोहम्मद रफी के की थी लड़ाई
Lata Mangeshkar 2nd Death Anniversary: आज स्वर कोकिला लता मंगेशकर की दूसरी पुण्यतिथि है. उन्होंने एक साल पहले इस दुनिया को अलविदा कर दिया था. लेकिन आज भी वह अपने प्रियजनों और फैंस के दिल में जिंदा हैं. आज ही के दिन 6 फरवरी, 2022 को उनका निधन हो गया था. 92 साल की उम्र में लता दीदी ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली. लेकिन क्या आप जानते हैं कि लता मंगेशकर ने एक बार मोहम्मद रफी और राजकुमार से लड़ाई की थी. आज हम इस किस्से के बार में आपको बताएंगे.
ये भी पढ़ें...आज ज्ञानवापी के दो मामलों की होगी सुनवाई, हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां होने के मिले थे साक्ष्य
Gyanvapi Case: ज्ञानवापी स्थित मां श्रृंगार के नियमित दर्शन-पूजन की मांग के मामले में ज्ञानवापी में कराए गए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) सर्वे की रिपोर्ट आने के बाद मामले की सुनवाई मंगलवार को जिला जज की अदालत में होगी. पूर्व में दिए गए आवेदनों पर सुनवाई की जाएगी. इसमें सर्वे रिपोर्ट पर भी आपत्तियां दर्ज कराई जाएंगी.
ये भी पढ़ें...सऊदी क्राउन प्रिंस से की अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन ने मुलाकात, एजेंडे में गाजा युद्ध से लेकर लाल सागर तक रहा मुद्दा
Israel-Hamas War: अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के पश्चिम एशिया दौरे से फिलिस्तीनियों को लग रहा है कि गाजा में हो रहे भीषण युद्ध से कुछ राहत मिल सकती है. साथ ही गाजा के कुछ इलाकों में मानवीय सुविधा पहुंचाई जा सकती है. इसी कड़ी में एंटनी ब्लिंकन ने रियाद में सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद से मुलाकात की है. बताया जा रहा है कि इस मुलाकात का गाजा में भी असर हो सकता है, इजरायली सेना से कुछ राहत की उम्मीद है.
अन्य जरूरी खबरें
ब्रिटेन के किंग चार्ल्स III को हुआ कैंसर, बकिंघम पैलेस ने दी जानकारी
क्या हेमंत सोरेन के आदिवासी दांव से बिगड़ेगा का NDA का खेल, जानें कितनी है सियासी ताकत
क्या है पंडित नेहरू का वो बयान जिसपर पीएम मोदी ने संसद में कांग्रेस को घेरा
क्या आपको पता है पाकिस्तान की संसद का नाम क्या है? कभी नहीं सुना होगा
भारत और पाकिस्तान की चुनाव प्रक्रिया में हैं अहम अंतर
पीएम मोदी द्वारा पंडित नेहरू को लेकर दिए गए बयान
First Updated : Tuesday, 06 February 2024