बांग्लादेश के विदेश मंत्री का भारत दौरा, मौसम ने ली करवट, पढ़िए 7 फरवरी की बड़ी खबरें

Aaj Ki Taza Khabar: यूपी-बिहार समेत पूरे उत्तर भारत के कई इलाकों में 10 फरवरी 2024 तक ठंडी हवाएं चलने की संभावना है, जिससे लोगों को ठिठुरन महसूस होगी.

Shabnaz Khanam
Shabnaz Khanam

Aaj Ki Taza Khabar: चिली के पूर्व राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा का एक हादसे में निधन हो गया है. जानकारी के मुताबिक,  राष्ट्रपति छुट्टियां मनाने के लिए लागो रैंको गए थे जहां पर हेलीकॉप्टर के क्रैश होने से उनकी मौत हो गई. इसी के साथ आज बांग्लादेश के विदेश मंत्री हसन महमूद दिल्ली पहुंचे हैं. यहां पर दोनों देशों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. वहीं, मौसम की बात करें तो अगले पांच दिनों में देश भर में कई जगह पर तापमान में बढ़ोत्तरी होने की संभावना है. 

ये भी पढ़ें...दिल्ली में धूप निकलने के साथ चली ठंडी हवा, उत्तर भारत में होगी बारिश, जानें- आज कैसा रहेगा मौसम

देश की राजधानी दिल्ली में मौसम लगातार अपनी करवट बदल रहा है. दिल्ली में मंगलवार को धूप निकलने के साथ ठंडी हवा भी चली. न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि सोमवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया था और रविवार को 11.9 डिग्री दर्ज किया गया था. अगले पांच दिनों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी के संकेत देखे जा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें...बांग्लादेश के विदेश मंत्री हसन महमूद का भारत दौरा, दोनों देशों के बीच कई परियोजनाओं पर होगी बात

Hasan Mahmood: बांग्लादेश के विदेश मंत्री हसन महमूद आज दिल्ली पहुंचे हैं. 7 जनवरी को बांग्लादेश के आम चुनावों में सत्तारूढ़ अवामी लीग (एएल) की जीत के बाद निवर्तमान प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बुधवार को अपने ऐतिहासिक लगातार चौथे कार्यकाल के लिए पद की शपथ ली. शेख हसीना आधिकारिक तौर पर बांग्लादेश के इतिहास में सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाली नेता हैं. 

ये भी पढ़ें...चिली के पूर्व राष्ट्रपति सेबस्टियन पिनेरा का हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन, लागो रैंको में मनाने गए थे छुट्टियां

Sebastian Pinera: चिली के पूर्व राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा की एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई, यह हादसा हेलीकॉप्टर के क्रैश होने से हुई है. पूर्व राष्ट्रपति और एक अरबपति टाइकून के कार्यालय की ओर से यह जानकारी मीडिया को दी गई है. कार्यालय की तरफ से कहा गया है कि अफसोस के साथ यह जानकारी देनी पड़ रही है कि चिली गणराज्य के पूर्व राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा मौत हो गई है. जब उनकी मौत हुई उस दौरान 74 वर्षीय पिनेरा छुट्टियां मनाने के लिए लागो रैंको में पहुंचे थे

ये भी पढ़ें...जन्मदिन विशेष: साधारण आदमी से 'बाबा साहेब' बनने का क्रेडिट किसे देते थे डॉ भीमराव अंबेडकर?

जन्मदिन विशेष: कहते हैं किसी भी आदमी की सफलता के पीछे एक औरत का हाथ होता है. कहीं ना कहीं ये कहावत सही भी है. जब हम कुछ सफल लोगों को देखते हैं उनके जीवन से जुड़ी जानकारियां प्राप्त करते हैं, तो उसमें कई बार एक औरत का जिक्र होता है. ऐसी ही एक औरत बाबासाहेब अम्बेडकर के जीवन में भी थीं, जिन्होंने भीमराव अंबेडकर के बाबासाहेब बनने तक के सफर में काफी अहम किरदार रहा है. इस बात को खुद बाबासाहेब ने स्वीकार किया था.

ये भी पढ़ें...राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होंगे अखिलेश यादव, करेंगे रायबरेली में पदयात्रा

Lok Sabha Elections 2024: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शामिल होने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है. यह यात्रा 16 फरवरी तक यूपी पहुंचेगी.

अन्य जरूरी खबरें

Under-19 के फ़ाइनल में भारत: उन कप्तानों पर वेब स्टोरी जिन्होंने अभी तक भारत को अंडर-19 के फ़ाइनल जिताए हैं. 
ईरान में भारतीयों की बिना वीज़ा के होगी एंट्री: भारत क्यों मेहरबान हो रहे मुस्लिम देश, भारत से इन देशों को क्या मिल रहा है फ़ायदा
पाकिस्तान इलेक्शन: जहां लड़कियों को वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर कर देते हैं कत्ल वहाँ से 4 महिलाएँ लड़ रही हैं चुनाव, पढ़िए कहानी
पाकिस्तान चुनाव में क्या है महिलाओं का किरदार? जानिए किस राज्य कितनी महिलाओं को पार्टियों ने दिया टिकट
उत्तराखंड के बाद और किन राज्यों में लागू हो सकता है यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड? क्या है मौजूदा स्टेटस

calender
07 February 2024, 08:01 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो