Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ मेयर चुनाव के नतीजों के खिलाफ हाईकोर्ट जाएगी आम आदमी पार्टी
Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर चुनाव को भारतीय जानता पार्टी (BJP) ने जीत लिया है. बीजेपी संख्याबल के लिहाज कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) से पीछे थी.
Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर चुनाव को भारतीय जानता पार्टी (BJP) ने जीत लिया है. बीजेपी संख्याबल के लिहाज कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) से पीछे थी. 20 पार्षदों वाला गठबंधन मेयर चुनाव में हार गया और 16 वोट के साथ मनोज सोनकर चुनाव जीत लिया है. लेकिन इसको लेकर आम आदमी पार्टी का कहना है कि भाजपा ने बेइमानी से चुनाव जीता है.
'दिनदहाड़े बेईमानी हो गई'
वहीं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, चंडीगढ़ मेयर चुनाव में दिन दहाड़े जिस तरह से बेईमानी की गई है, वो बेहद चिंताजनक है. यदि एक मेयर चुनाव में ये लोग इतना गिर सकते हैं तो देश के चुनाव में तो ये किसी भी हद तक जा सकते हैं. ये बेहद चिंताजनक है.
AAP national convener and Delhi CM Arvind Kejriwal tweets, "The kind of foul play that has been in Chandigarh Mayor Election in broad daylight, is a matter of concern. If they stoop to this level in a Mayor election, they can go to any level in the general election. This is very… pic.twitter.com/GqgCHKRZpN
— ANI (@ANI) January 30, 2024
आम आदमी पार्टी पार्षद प्रेलता ने कहा कि अधिकारी पूरा इलेक्शन क्यों नहीं करवाकर गए, वो बीच में क्यों उठकर गए. उन्होंने कहा, ''आप इस दौरान का वीडियो निकालकर साफ तौर पर देख सकते हैं कि अगर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के पार्षदों के 24 वोट ना हो तो वो पार्षद पद से इस्तीफा दे देंगी. इस सबके खिलाफ हम हाईकोर्ट जाएंगे.''
#WATCH | AAP councillor Prellata says, "We will approach the High Court. Today, the BJP has won by deceit. The ballot was snatched from my hand. Kirron Kher madam was continuously signalling. How can 8 votes be invalid? " pic.twitter.com/2un08V7HlN
— ANI (@ANI) January 30, 2024
मंगलवार को मतदान के बाद वोटों की गिनती हुई तो भाजपा के मेयर पद के उम्मीदवार मनोज सोनकर को 16 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी, 'आप' और कांग्रेस द्वारा संयुक्त रूप से समर्थित कुलदीप को 12 वोट मिले. सूत्रों के अनुसार, जैसे ही भाजपा उम्मीदवार को विजेता घोषित किया गया. हंगामा मच गया और भगवा पार्टी और संयुक्त विपक्ष के सदस्यों के बीच मारपीट हो गई.