आतिशी को एक मनगढ़ंत मामले में फंसाकर किया जा सकता है गिरफ्तार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा खुलासा करते हुए दावा किया है कि आगामी चुनाव से पहले आतिशी को एक मनगढ़ंत मामले में फंसाकर गिरफ्तार किया जा सकता है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की हाल ही में घोषित कल्याणकारी योजनाएं, जैसे महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना, कुछ लोगों के लिए चिंता का कारण बन गई हैं. केजरीवाल ने इस मसले पर एक्स (पहले ट्विटर) पर एक तीखा बयान देते हुए इसे एक साजिश करार दिया.

calender

Atishi Arrest: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक साहसिक दावा करते हुए कहा है कि आतिशी को जल्द ही एक फर्जी मामले में गिरफ्तार किया जा सकता है. उन्होंने भाजपा पर परोक्ष हमला करते हुए कहा कि महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना जैसी कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा से 'कुछ लोग' घबरा गए हैं.

छापेमारी और गिरफ्तारी की योजना का आरोप

आपको बता दें कि केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए आरोप लगाया कि आप नेताओं को परेशान करने और पार्टी के कल्याणकारी एजेंडे को बाधित करने के लिए छापे मारे जाएंगे. उन्होंने यह भी बताया कि आतिशी को एक मनगढ़ंत मामले में गिरफ्तार करने की योजना बनाई जा रही है. केजरीवाल ने इस मुद्दे पर जनता को जानकारी देने के लिए दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की घोषणा भी की.

महिला सम्मान और संजीवनी योजना पर जोर

वहीं आपको बता दें कि आप सरकार ने महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना जैसी पहलों की घोषणा की है. महिला सम्मान योजना के तहत पात्र महिलाओं को 1,000 रुपये मासिक वजीफा दिया जाएगा, जिसे सत्ता में वापसी के बाद 2,100 रुपये तक बढ़ाने का वादा किया गया है. वहीं, संजीवनी योजना के तहत 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों को सरकारी और निजी अस्पतालों में निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं दी जाएंगी.

भाजपा के दावे से विवाद

इसके अलावा आपको बता दें कि भाजपा ने दावा किया है कि महिला और बाल विकास और स्वास्थ्य विभागों ने यह स्पष्ट किया है कि ये योजनाएं दिल्ली सरकार का हिस्सा नहीं हैं. इस पर केजरीवाल ने कहा कि योजनाओं के लिए घर-घर जाकर पंजीकरण किया जा रहा है. उन्होंने बताया, ''महिलाओं को कहीं जाने की जरूरत नहीं है. हमारे स्वयंसेवक आपके घर आकर पंजीकरण करेंगे.'' First Updated : Wednesday, 25 December 2024