AAP Foundation Day: आप के राष्ट्रीय संयोजक Arvind Kejriwal ने बताई पार्टी बनाने की वजह
AAP Foundation Day: आम आदमी पार्टी (AAP) का आज 12वां स्थापना दिवस है. वहीं स्थापना दिवस के मौके पर अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की मुख्यमंत्री बीजेपी पर जमकर बरसी है. इस दौरान दोनों नेताओं ने अपनी पार्टी के संघर्ष के बारे में लोगों को बताया. सीएम आतिशी ने कहा कि आज कई राज्य दिल्ली मॉडल को अपना रहे हैं. पढ़िए आखिर केजरीवाल ने क्या कहा है.
AAP Foundation Day: आज आम आदमी पार्टी का 12वां स्थापना दिवस है. मुख्यमंत्री आतिशी ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि 12 साल पहले आज के ही दिन आप का गठन हुआ था. कहा कि जब आप का गठन हुआ था तो लोग हम पर हंसते थे कि आप लोग भी राजनीति करोगे, आप के पास तो कुछ भी नहीं है. आतिशी ने कहा लेकिन अरविंद केजरीवाल ने वह कर दिखाया है जो कोई नहीं कर पाया था. गठन के एक साल बाद में चुनाव हुआ और हमारी पार्टी को 28 सीटें मिलीं और 2015 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनी. 2020 में फिर सरकार बनी और जनता केजरीवाल के साथ है.