Manipur Video: मणिपुर पर बोले राघव चड्ढा,”ट्विटर के ख़िलाफ़ कार्रवाई की योजना बना रही है डबल इंजन की सरकार”
Raghav Chadha: राज्य सभा सांसद राघव चड्ढा ने मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई शर्मनाक हरकत को लेकर केंद्र और राज्य सरकार को घेरा है. पढ़िए पूरी ख़बर
Raghav Chadha: मणिपुर की घटना ने देश को शर्मसार कर दिया है. महिलाओं को निर्वस्त्र कर सरेआम खेतों में ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस मुद्दे पर राज्य और केंद्र की भाजपा सरकार को विपक्ष ने घेरा हुआ है. इस बीच राज्य सभा सांसद राघव चड्ढा ने भी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मणिपुर जल रहा है और भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ख़ामोश है.
राघव चड्ढा ने गुरुवार की सुबह ट्वीट करते हुए लिखा,"मणिपुर जल रहा है. भाजपा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार चुप है. भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार एनडीए की रणनीति में व्यस्त है.” इसके अलावा राघव चड्ढा ने ट्वीट में भाजपा के डबल इंजन वाले डायलॉग पर भी सवाल खड़ा किया है. उन्होंने लिखा,"मणिपुर के वीडियो ने देश और सरकार की आत्मा को झकझोर दिया है. ट्विटर के खिलाफ कार्रवाई करने की योजना बना रही है, जबकि भयानक अपराध के अपराधी अभी भी खुले घूम रहे हैं. न्याय?”
Manipur is burning.
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) July 20, 2023
BJP-led state Govt is silent.
BJP-led Central Govt is busy with NDA optics.
Double engine?
Manipur videos have shaken the nation's soul, and the Govt. plans to act against Twitter while the perpetrators of the horrific crime still roam free.
Justice?
बता दें कि मणिपुर पिछले दो महीनों से भी ज़्यादा समय से हिंसा की आग में झुलसा हुआ है. दो समुदायों के बीच तनाव को लेकर हो रही इस हिंसा में अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन हाल ही में महिलाओं के साथ पेश आई शर्मनाक घटना ने देश का सिर झुका दिया है. यहां पुरुषों का एक हुजूम दो महिलाओं को पूरी तरह निर्वस्त्र कर खेतों में ले गया. मीडिया और सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि यह घटना चार जुलाई की है और संबंध में पुलिस ने 19 जुलाई को जानकारी दी है.
Wearing black to Parliament today as mark of protest against the double engine BJP govt and in solidarity with the people of Manipur. pic.twitter.com/5D7Wbsfe2W
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) July 20, 2023
इसके अलावा राघव चड्ढा ने एक और ट्वीट किया जिसमें देखा जा सकता है कि वो पार्लियामेंट में जा रहे हैं और काले रंग का कुर्ता पहना हुआ है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए चड्ढा ने लिखा,”डबल इंजन वाली भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध और मणिपुर के लोगों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए आज संसद में काले कपड़े पहनकर आएंगे.”