Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के दो नेताओं, मनोज तिवारी और अमित मालवीय, को मानहानि का नोटिस भेजा है. यह विवाद तब गहराया जब संजय सिंह ने भाजपा पर दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले उनकी पत्नी अनीता सिंह का वोट हटाने के लिए साजिश रचने का आरोप लगाया. सिंह ने इसे राजनीति में चरित्र हनन की कोशिश करार दिया है.
दूसरी ओर, भाजपा ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए संजय सिंह पर खुद अनियमितताओं का आरोप लगाया और कहा कि उन्होंने मतदाता सूची में अपने और अपने परिवार के नामों को लेकर भ्रम पैदा किया है.
रविवार को संजय सिंह ने आरोप लगाया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले उनकी पत्नी अनीता सिंह का वोट हटाने के लिए भाजपा ने दो बार आवेदन किया था. उन्होंने कहा, "भाजपा ने मेरी पत्नी के वोट को हटाने के लिए जानबूझकर प्रयास किए, जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर हमला है."
भाजपा ने सिंह के आरोपों को खारिज करते हुए एक हलफनामा प्रस्तुत किया, जिसमें अनीता सिंह का नाम उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में मतदाता सूची में दर्ज बताया गया. भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कहा, "संजय सिंह ने अपनी पत्नी को झूठी राजनीति का शिकार बनाया है. मुझे इस आरोप से अपमान महसूस हो रहा है."
संजय सिंह ने भाजपा के हलफनामे को खारिज करते हुए कहा कि यह दस्तावेज जनवरी 2023 का है और 4 जनवरी 2024 को उनकी पत्नी ने सुल्तानपुर के जिला निर्वाचन कार्यालय में अपने नाम को वहां से हटाने का आवेदन दिया था. उन्होंने कहा, "मेरी पत्नी का नाम अब सुल्तानपुर की सूची में नहीं है. भाजपा जानबूझकर भ्रम फैला रही है."
भाजपा ने संजय सिंह के नाम को लेकर भी सवाल उठाए. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "संजय सिंह ने 2018 में राज्यसभा में दाखिल हलफनामे में हरि नगर विधानसभा में अपने नाम का उल्लेख किया था. इसके बावजूद, उनका और उनके परिवार का नाम सुल्तानपुर की मतदाता सूची में भी दर्ज है." सचदेवा ने आगे कहा कि आगामी चुनावों के लिए संजय सिंह का नाम नई दिल्ली और तिलक नगर विधानसभा की मतदाता सूची में भी शामिल है. भाजपा ने चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस से इस मामले की जांच करने की मांग की है. First Updated : Thursday, 02 January 2025