Sanjay Singh Arrest: संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद आप की प्रेस कॉन्फ्रेंस, जानिए क्या कुछ कहा?

Sanjay Singh Arrest: दिल्ली शराब नीति मामले में 10 घंटे की पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. आप सांसद की गिरफ्तारी के बाद पार्टी ने केंद्र सरकार पर कई आरोप लगाए हैं.

Manoj Aarya
Edited By: Manoj Aarya

Sanjay Singh Arrest: दिल्ली शराब नीति मामले में 10 घंटे की पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. आप सांसद की गिरफ्तारी के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पार्टी ने केंद्र सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

इस दौरान आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि पिछले 15 महीने से भाजपा की केंद्र सरकार और उनकी सारी एजेंसी सिर्फ एक काम में लगी हुई है कि किसी तरह से इस तथाकथित शराब मामले में आम आदमी पार्टी के खिलाफ सबूत मिल जाए.

'यह कार्रवाई भाजपा के बौखलाहट को दर्शाता है'

हमने कल देखा देश के जाने-माने पत्रकारों के घर पर छापेमारी हुई, उनके फोन और लैपटॉप ले लिए गए, कल शाम TMC के सांसद को पुलिस ने कृषि भवन से घसीट-घसीट कर बाहर निकाला. आज सुबह ईडी संजय सिंह के घर में पहुंची, 8 घंटे तक छानबीन हुई, पूछताछ चली. यह प्रधानमंत्री और भाजपी की बौखलाहट को दर्शाता है.

'बिना सबूत की हुई संजय सिंह की गिरफ्तारी'

इस दौरान मंत्री आतिशी ने कहा कि लगातार 15 महीनें की जांच के बाद भी इस भारतीय जनता पार्टी की जांच एजेंसियों ने एक भी रुपये के भ्रष्टाचार के सबूत देश के सामने नहीं रख पाई है. आज जो संजय सिंह को गिरफ्तार किया गया है वो गिरफ्तारी भी बिना किसी सबूत के की गई है.

'भाजपा के खिलाफ आवाज उठाने वालों से डर गए हैं मोदी '

ये गिरफ्तारी क्यों हुई है संजय सिंह जी की इसलिए नहीं की कोई सबूत है, इसलिए नहीं की कोई शराब घोटाला हुआ है. इसलिए नहीं की एक भी रुपये के भ्रष्टाचार का खुलासा कर पाई है ईडी और सीबीआई. आज उनकी गिरफ्तारी इसलिए हुई है की भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके खिलाफ आवाज उठाने वालों से डर लगने लगा है.

calender
04 October 2023, 07:11 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो