AAP ने जारी की फाइनल लिस्ट, नई दिल्ली से लड़ेंगे अरविंद केजरीवाल, CM आतिशी को यहां से बनाया प्रत्याशी

सीएम आतिशी कालका जी से चुनाव लड़ेंगी. दुर्गेश पाठक को राजेंद्र नगर से उम्मीदवार बनाया गया है. बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने सभी सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपनी चौथी और आखिरी लिस्ट जारी कर दी है.AAP संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से मैदान में होंगे, जबकि मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना को कालकाजी से उम्मीदवार बनाया गया है. दुर्गेश पाठक को राजेंद्र नगर से उतारा गया है.

बीजेपी गायब है- केजरीवाल

अंतिम लिस्ट जारी करने के बाद अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा, "आज आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए। पार्टी पूरे आत्मविश्वास और पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ रही है. बीजेपी गायब है. उनके पास ना CM चेहरा है, ना टीम है, ना प्लानिंग है और ना दिल्ली के लिए कोई विज़न है. उनका केवल एक ही नारा है, केवल एक ही नीति है और केवल एक ही मिशन है - “केजरीवाल हटाओ”. उनसे पूछो 5 साल क्या किया, तो वो जवाब देते हैं - “केजरीवाल को खूब गाली दी”. हमारी पार्टी के पास दिल्ली वालों के विकास के लिए विज़न है, प्लान है और उसे लागू करने के लिए पढ़े लिखे लोगों की एक अच्छी टीम है। पिछले दस सालों में किए कामों की लंबी लिस्ट है. दिल्ली वाले काम करने वालों को वोट देंगे, ना कि गाली देने वालों को.

किसको कहां से मिला टिकट?

AAP ने बुराड़ी से संजीव झा, बादली से अजेश यादव, रिठाला से मोहिंदर गोयल, बवाना से जय भगवान, सुल्तानपुर माजरा से मुकेश कुमार अहलावत, नागलोई जाट से रघुविंदर शौकीन, शालीमार बाग से बंदना कुमारी, शकूरबस्ती से सत्येंद्र कुमार जैन, त्रिनगर प्रीति तोमर, वजीरपुर से राजेस गुप्ता, मॉडल टाउन से अखिलेश पति त्रिपाठी, सदर बाजार सोमदत्त, मटिया महल से शोएब इकबाल, बल्लीमारन से इमरान हुसैन को उम्मीदवार बनाया गया है.

ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज मैदान में

करोल बाग से विशेष रवि, मोती नगर से चरण गोयल, राजौरी गार्डन से धनवंति चंदेला, हरि नगर से राजकुमारी ढिल्लन, तिलक नगर से जनरैल सिंह, विकास पुर से महिंदर यादव, उत्तम नगर से पूजा नरेश बाल्यान, द्वारका से विनय मिश्रा, दिल्ली कैंट से वीरेंदर सिंह कादियान, राजेंदर नगर से दुर्गेश पाठक, नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल, कस्तूरबा नगर से रमेश पहलवान, मालवीय नगर से सोमनाथ भारती, आरके पुरम से परमिला टोकस, महरौली से नरेश यादव, अंबेडकर नगर से अजय दत्त, संगम विहार से दिनेश मोहनिया, ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज, कालका जी से आतिशी मार्लेना, तुगलकाबाद से सही राम, ओखला से अमानतुल्ला खान, कोंडली से कुलदीप कुमार, बाबरपुर से गोपाल राय, गोकुलपुर से सुरेंदर कुमार प्रत्याशी हैं. 

calender
15 December 2024, 01:50 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो