दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीखें नजदीक आ रही हैं, लेकिन इसी बीच खबर है कि आम आदमी पार्टी के खिलाफ नॉर्थ एवेन्यू थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. पार्टी पर आरोप है कि उन्होंने बीजेपी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट किए. इन ट्वीट्स को लेकर बीजेपी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
सूत्रों के अनुसार, आम आदमी पार्टी ने पीएम मोदी और अमित शाह की तस्वीरों के साथ आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व ट्विटर) पर शेयर की हैं, जिसके चलते पार्टी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इसके अलावा, आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को लेकर भी कई आपत्तिजनक पोस्ट किए थे.
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर भी एफआईआर दर्ज की गई है. आतिशी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप है. वहीं, आज ही उन्होंने कालकाजी सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है और वह इस सीट से चुनावी मैदान में उतर रही हैं.
First Updated : Tuesday, 14 January 2025