India Manch: आचार्य प्रमोद कृष्णम इंडिया डेली लाइव के खास प्रोग्राम 'इंडिया मंच' पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने तमाम सवालों सीधे जवाब दिए और कांग्रेस पर हमलावर हुए. उन्होंने कांवड़ यात्रा के रास्ते में आने वाली दुकानों पर मालिकों के नाम लिखने के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले से सहमत नहीं हूं, क्योंकि कोई भी धर्म, कोई भी राष्ट्र असत्य के साये में जिएगा तो उसका भविष्य अंधकार में होगा. अपनी पहचान को छुपाना ठीक नहीं है, अपनी पहचान वही छुपाते हैं जो चोरी करते हैं. जिस परिवार और धर्म में जन्म लिया है उसे डंके के चोट पर कहो. 

आचार्य प्रमोद आगे कहते हैं कि हवाई जहाज में जाते हो तो परिचय परित्र दिखाते हो ना? आधार कार्ड, वोटर कार्ड क्यों बने हैं? अगर इनका कोई मूल्य नहीं है तो खत्म कर देना चाहिए. ये क्या तमाशा है भाई? वो आगे कहते हैं कि ये अजीब बात है कि हम झूठ बोलने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने राहुल गांधी पर भी सख्त बयान दिया है. राहुल गांधी से संबंधित एक मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पहले कांग्रेस की समस्या थे लेकिन अब वो राष्ट्रीय समस्या बन चुके हैं.