Rahul Gandhi के बयानों पर फिर बरसे Acharya Pramod Krishnam
राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें 'सोच-समझ कर बयान देने' की सलाह दी थी. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व कांग्रेस नेता और कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि सोच-समझ कर वो बोलता है जिसके अंदर कोई सोच होगी, वो समझदारी की बात करेगा. राहुल गांधी जी को एक आदत पड़ गयी है. गंदी आदत, बुरी आदत, जो नहीं पड़नी चाहिए थी लेकिन पड़ गयी.
Acharya Pramod Krishnam: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इन दिनों तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे पर हैं. अमेरिका के डलास में टेक्सास विश्वविद्यालय में उन्होंने देश में बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए चीन और अन्य कई देशों की स्थिति को भारत से बेहतर बताया है. राहुल गांधी के अमेरिका में दिए इस बयान पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कड़ा पलटवार किया है.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को यह बताना चाहिए कि वह चीन के साथ हैं या भारत. अगर उन्हें चीन की नीतियां अच्छी लगती हैं, तो उनको चीन जाकर राजनीति करनी चाहिए. मैं राहुल गांधी के ऐसे बयानों से बहुत हैरान हूं.