दिल्ली में बांग्लादेशियों पर कार्रवाई तेज, पाकिस्तान-बांग्लादेश की नजदीकियों से भारत सतर्क

India-Bangladesh relations: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हिंसा खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. बांग्लादेश का पाकिस्तान से भी अब कनेक्शन खुलकर सामने आने लगा है. जिसके बाद भारत के लिए ये एक मुसीबत और आने वाले खतरे की दस्तक है. पाकिस्तान से बांग्लादेश की यारी भारत के लिए भारी पड़ सकती है. लेकिन भारत भी अब एक्शन मॉर्ड में है. बीते दिन दिल्ली में अवैध तरीके से रहे बांग्लादेशियों को खदेड़ने के लिए भारत की तरफ से भी मुहिम चलाई गई.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

India-Bangladesh relations: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. नरसंहार और हिंसा के इस दौर को 5 महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन हालात में कोई सुधार नहीं आया है. इन घटनाओं के बीच, बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच बढ़ती नजदीकियों ने भारत के लिए चिंता और खतरे का नया संकेत दे दिया है.

पाकिस्तान से मिले समर्थन और हथियारों के चलते बांग्लादेश में आतंकवाद का एक नया अध्याय शुरू होता दिख रहा है. भारत के लिए यह स्थिति गंभीर है, क्योंकि इससे भारत-बांग्लादेश सीमा और क्षेत्रीय स्थिरता पर खतरा बढ़ता जा रहा है.

दिल्ली में अवैध बांग्लादेशियों पर कार्रवाई

भारत ने हाल ही में दिल्ली में अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ अभियान शुरू किया है. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर अवैध बांग्लादेशियों के दस्तावेजों की जांच और गड़बड़ी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है. तय किया गया है कि दो महीने के भीतर ऐसे व्यक्तियों को देश से बाहर किया जाएगा.

पाकिस्तान-बांग्लादेश का खतरनाक गठजोड़

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच हालिया संपर्क ने सुरक्षा विशेषज्ञों को चौकन्ना कर दिया है. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के झंडे हाल ही में बांग्लादेश की राजधानी ढाका में लहराए गए, जिससे आतंकवाद के गहराते साए का संकेत मिला है. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर समय रहते इस पर काबू नहीं पाया गया, तो बांग्लादेश जल्द ही अफगानिस्तान जैसे हालात का सामना कर सकता है.

आतंकवादी संगठनों का बांग्लादेश में बढ़ता प्रभाव

खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश में हरकत-उल-जिहाद जैसे आतंकवादी संगठनों की सक्रियता बढ़ रही है. हाल ही में बांग्लादेश की जेल से भागे आतंकवादियों ने एक नया गिरोह बना लिया है, जिसे पाकिस्तान का समर्थन प्राप्त है. पाकिस्तान से हथियार और पैसा सीधे इस गिरोह तक पहुंचाए जा रहे हैं.

भारत-बांग्लादेश सीमा पर हमले की साजिश

पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठन भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात भारतीय जवानों को निशाना बना सकते हैं. खुफिया दस्तावेजों में खुलासा हुआ है कि इन आतंकवादियों को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के तीन सलाहकारों का भी समर्थन प्राप्त है. पाकिस्तान द्वारा भेजे गए हथियार अब सीमा पर इस्तेमाल किए जाने की योजना बनाई जा रही है.

पाकिस्तान की साजिश और क्षेत्रीय तनाव

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान बांग्लादेश और भारत के बीच के तनाव को और बढ़ाने की कोशिश में लगा हुआ है. पाकिस्तान न केवल आतंकवादी संगठनों को हथियार और पैसा पहुंचा रहा है, बल्कि जमात-ए-इस्लामी जैसे संगठनों के जरिए बांग्लादेश में हिंसा को और भड़काने की योजना बना रहा है.

calender
11 December 2024, 09:40 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो