भारतीय सेना के खिलाफ अफवाह फैलाने पर होगा एक्शन! रक्षा मंत्रालय ने आर्मी को दी ये बड़ी पावर

Indian Army: सोशल मीडिया पर भारतीय सेना के खिलाफ अफवाहे फैलाने वाले पोस्ट पर नजर रखने के लिए अब भारतीय रक्षा मंत्रालय ने एक बड़ा कदम उठाया है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Indian Army: भारतीय रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना से जुड़ी ऑनलाइन सामग्री की निगरानी के लिए एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है. यह अधिकारी अब सोशल मीडिया पर अवैध सामग्री के खिलाफ कंपनियों को सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 79(3)(बी) के तहत नोटिस भेज सकता है.

सेना के मामलों से परिचित एक व्यक्ति ने बताया कि इससे पहले, भारतीय सेना को सेना से संबंधित गैरकानूनी सामग्री को हटाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) पर निर्भर रहना पड़ता था.

नोटिस जारी करने की क्षमता

हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, इस नए नियम के तहत, एडीजी (रणनीतिक संचार) सीधे मध्यस्थों को नोटिस जारी कर सकेंगे, जब उन्हें भारतीय सेना से संबंधित अवैध सामग्री मिलेगी. फिर मध्यस्थों को यह तय करना होगा कि उस सामग्री का क्या करना है.

जल्दी होगी कार्रवाई

इस व्यक्ति ने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाहें तेजी से फैलती हैं. MeitY के माध्यम से इन पोस्ट को हटाने में बहुत समय लगता था. उदाहरण के लिए, अगर कोई पाकिस्तान से संचालित हैंडल गलत जानकारी फैला रहा है, तो हमें सीधे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को नोटिस भेजने की जरूरत है. अब राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलों में और जहां सेना की छवि प्रभावित होती है, कंपनियों को सीधे नोटिस भेजने का रास्ता खुल गया है.

नया नोटिस नहीं जारी हुआ

हिन्दुस्तान टाइम्स ने रिपोर्ट की है कि 24 अक्टूबर के बाद से भारतीय सेना से संबंधित सामग्री को ब्लॉक करने या हटाने के लिए सोशल मीडिया कंपनियों को कोई नया नोटिस नहीं जारी किया गया है.

calender
31 October 2024, 09:38 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो