अभी जेल में ही रहेंगी एक्ट्रेस रन्या राव! सोना तस्करी मामले में अदालत ने जमानत याचिका किया खारिज

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस रन्या राव को सोना तस्करी मामले में बड़ा झटका लगा है. बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट पर दुबई से लौटते समय उनके पास से 14.8 किलोग्राम सोना (12 करोड़ रुपये मूल्य का) बरामद किया गया था. जांच एजेंसियों ने उनके बेंगलुरु स्थित घर से 2.06 करोड़ रुपये की ज्वैलरी और 2.67 करोड़ रुपये नकद भी जब्त किए.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्री रन्या राव को सोना तस्करी मामले में बड़ा झटका लगा है. विशेष अदालत ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है और फिलहाल उन्हें न्यायिक हिरासत में ही रहना होगा. रन्या पर 12 करोड़ रुपये के 14.8 किलोग्राम सोने की तस्करी का आरोप है, जो बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा हवाई अड्डे पर पकड़ा गया था. इस हाई-प्रोफाइल मामले ने पूरे देश में सनसनी मचा दी है और सुरक्षा एजेंसियां लगातार इस रैकेट की गहराई तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं.  

अदालत ने क्यों खारिज की जमानत याचिका?  

रन्या राव ने अपने बचाव के लिए जमानत की अपील की थी, लेकिन न्यायाधीश विश्वनाथ सी गोवदार ने इस पर सख्त फैसला सुनाया. कोर्ट ने कहा कि इस मामले में आरोप बेहद गंभीर हैं और यह सिर्फ एक साधारण अपराध नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैले तस्करी नेटवर्क से जुड़ा मामला हो सकता है. ऐसे में आरोपी को अभी न्यायिक हिरासत में ही रहना होगा.  

कैसे फंसीं रन्या राव?  

4 मार्च को जब रन्या राव दुबई से भारत लौटीं, तो एयरपोर्ट पर जांच के दौरान उनके पास से 14.8 किलोग्राम सोना बरामद किया गया. इसके बाद, जब जांच एजेंसियों ने उनके बेंगलुरु स्थित घर पर छापा मारा, तो वहां से 2.06 करोड़ रुपये की ज्वैलरी और 2.67 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए. इन सभी सबूतों के बाद, सुरक्षा एजेंसियों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.  

अब आगे क्या होगा?  

रन्या के वकील ने सेशन कोर्ट में अपील करने की तैयारी शुरू कर दी है. अगर वहां भी जमानत नहीं मिलती, तो उन्हें लंबे समय तक जेल में रहना पड़ सकता है. इस मामले में कई अन्य लोगों की भी जांच चल रही है और तस्करी के इस बड़े रैकेट के अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.  

इस घटना से उठे बड़े सवाल  

इस हाई-प्रोफाइल गिरफ्तारी ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं:  
✔ कैसे भारत में सोने की तस्करी का इतना बड़ा नेटवर्क सक्रिय है?  
✔ क्या रन्या राव अकेली थीं या किसी बड़े सिंडिकेट का हिस्सा थीं?  
✔ क्या इस रैकेट में और बड़े नाम शामिल हो सकते हैं?

फिल्म इंडस्ट्री में हलचल!  

रन्या राव की गिरफ्तारी के बाद फिल्म इंडस्ट्री में भी हलचल मच गई है. कई फिल्मी सितारे इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं, जबकि कुछ का मानना है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए ताकि सच सामने आ सके.  

calender
14 March 2025, 07:45 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो