BSF के जवानों को संबोधित करते हुए बोले अमित शाह: आप देश की सुरक्षा कर रहे है, मोदी सरकार आपके परिवार के साथ है

Amit Shah News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कच्छ के कोटेश्वर में बीएसएफ मूरिंग प्लेस की आधारशिला रखी, BSF के पास पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों के साथ सीमा की रक्षा करने की ज़िम्मेदारी है...

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

Amit Shah News:  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के कच्छ स्थित कोटेश्वर में शनिवार को सीमा सुरक्षा बल BSF के मूरिंग प्लेस के शिलान्यास सहित विभिन्न परियोजनाओं के लिए भूमिपूजन किया. यह सेंटर BSF की प्रेटोलिंग बोट सुरक्षा को और मजबूत करेगा, इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने BSF जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि, जिस प्रकार वे देश की सुरक्षा कर रहे हैं, उसी तरह मोदी सरकार आय़ुष्मान कार्ड के माध्यम से इन जवानों के परिवार की सुरक्षा कर रही है,       

अमित शाह ने अपने संबोधन की शुरुआत में कोटेश्वर में शुरु की गई इन परियोजनाओं का जिक्र करते हुए कहा, 28 किलोमीटर लंबी रोड़ का उद्घाटन हुआ है, टावर का भी उद्घाटन हुआ है, यहां हाई रिजोल्यूशन कैमरे पाकिस्तान की छोटी से छोटी हरकतों में नजर रखेंगे, इससे पूरे गुजरात बार्डर पर पुख्ता सुरक्षा सुनिश्चित होगी,

गुजरात के कच्छ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, "BSF के पास पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों के साथ सीमा की रक्षा करने की ज़िम्मेदारी है. BSF की चुस्तता  पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों सीमाओं के अनुरूप है और दोनों सीमाओं की सुरक्षा करने में सक्षम भी है. सभी CAPFs में BSF ही ऐसी है जिसमें भारतीय थल सेना की तरह जल, थल और आकाश तीनों मार्ग की सुरक्षा करने का  सामर्थ्य और हौसला है."

calender
12 August 2023, 06:12 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो