Adhir Ranjan Chowdhury: क्या विपक्षी गठबंधन के भीतर आई दरार? ममता पर अधीर रंजन ने दिया ये बयान

Adhir Ranjan Chowdhury: ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को कोयला घोटाला और मवेशी तस्करी मामले में जांच एजेंसियां पहले भी कई बार तलब कर चुकी है. ममता बनर्जी का आरोप है कि भाजपा लोकसभा चुनाव से पहले अभिषेक को ईडी के जरिये फंसाने की साजिश कर रही है.

Manoj Aarya
Edited By: Manoj Aarya

हाइलाइट

  • कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने ममता पर कटाक्ष किया है.
  • जांच एजेंसियों द्वारा परेशान किए जाने का चौधरी ने किया जिक्र.
  • कांग्रेस सांसद के बयान के बाद गठबंधन में दरार को लेकर उठ रहे सवाल.

Adhir Ranjan Chowdhury: 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्षी मोर्चे के तौर पर नवगठित इंडिया गठबंधन में दरार की खबरों को लेकर सवाल उठने लगा है. दरअसल कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर एक बयान दिया है. इसमें उन्होंने कहा कि ममता केवल तभी बोलती हैं, जब उनके भतीजे की बात आती है. कांग्रेस सांसद के इस बयान के बाद अब ऐसे सवाल सामने आ रहे हैं कि क्या गठबंधन में दरार आ गई है?

गौरतलब है कि सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को कोयला घोटाला और मवेशी तस्करी मामले में जांच एजेंसियां पहले कई बार तलब कर चुकी है. हाल में ही ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था कि भाजपा लोकसभा चुनाव से पहले उनके भतीजे अभिषेक को ईडी के जरिये फंसाने की साजिश कर रही है.

'सिर्फ भतीजे के समय बोलती हैं ममता'

जांच एजेंसियों के कार्रवाई पर बोलते हुए अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि वह केवल तभी बोलती हैं, जब उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी को केंद्रीय एजेंसियों द्वारा परेशान किया जाता है या बुलाया जाता है.बुधवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस सांस ने कहा कि मंगलवार को ईडी ने टीएमसी सांसद नुसरत जहां को भी तलब किया था, लेकिन इस पर ममता बनर्जी चुप रहीं. जैसे ही उनके भतीजे को केंद्रीय एजेंसियों ने बुलाया, वो बोलने लगीं. 

ममता बनर्जी को आड़े हाथ लेते हुए अधीर रंजन चौधरी ने आगे कहा, जब विपक्षी नेताओं को ईडी और सीबीआई का गलत इस्तेमाल कर परेशान किया जाता है, फिर भी वह सहानुभूति नहीं रखती हैं. बंगाल की सीएम तभी अपना दुख जाहिर करती हैं, जब खोका बाबू यानी उनके भतीजे अभिषेक की बात आती है. 

अभिषेक बनर्जी पर ईडी का आरोप

आपको बता दें कि ईडी ने लीप्स एंड बाउंड्स के सीईओ पर फर्म का इस्तेमाल कर करोड़ों रुपये के संदिग्ध लेनदेन करने का आरोप लगाया है. इस मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ने कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी सुजय कृष्ण भद्र को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. इसी मामले में केंद्रीय जांच एंजेंसी ने मंगलवार को टीएमसी सांसद को समन भेजा गया था.

ईडी का दावा है कि अभिषेक बनर्जी मेसर्स लीप्स एंड बाउंड्स प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं और वे अप्रैल 2012 से जनवरी 2014 तक कंपनी में निदेशक रह चुके हैं. 

calender
14 September 2023, 05:24 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो