Aditya-L1 Mission: ISRO ने दी खुशखबरी, आदित्य L1 डाटा लेना शुरू किया

Aditya-L1 Mission: 19 सितंबर यानी आज गणेश चतुर्थी का पर्व है और इसरो ने एक बड़ी खुशखबरी दे दी है. सूर्य का अध्ययन करने के लिए धरती से करीब 50 हजार किलो मीटर दूर पहुंचे

Aditya-L1 Mission: 19 सितंबर यानी आज गणेश चतुर्थी का पर्व है और इसरो ने एक बड़ी खुशखबरी दे दी है. सूर्य का अध्ययन करने के लिए धरती से करीब 50 हजार किलो मीटर दूर पहुंचे आदित्य L1 ने अपना काम शुरु ही कर दिया है. भारतीय अंतरितक्ष अनुसंधान संगठन इसरो ने बताया कि आदित्य L1 ने वैज्ञानिक डेटा को एकत्रित करने का काम शुरु कर दिया है. 

इसरो ने सोशल मीडिया 'X' में पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि आदित्य L1 में लगे स्टैप्स उपकरण के सेंसर ने पृथ्वी से 50 हजार किलोमीटर दूरी पर सुपरथम और ऊर्जावान आयनों और इलेक्ट्रॉनो को मापना शुरु कर दिया है. स्टैप्स में 6 सेंसर लगे होते हैं जो अलग - अलग दिशाओं में स्टडी करते हैं.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो