Aditya L1 Mission: इसरो ने बताया इस दिन आदित्य L1 पहुंचेगा अपनी मंजिल

ISRO On Aditya L1 Mission: इसरो ने आदित्य L1 मिशन को लेकर एक जानकारी साधा किया है. भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी के मुताबिक, आदित्य L1 मिशन जल्द ही अपनी मंजिल पर पहुंचने वाला है...

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

ISRO On Aditya L1 Mission: इसरो ने आदित्य L1 मिशन को लेकर एक जानकारी साधा किया है. भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी के मुताबिक, आदित्या L1 मिशन जल्द ही अपनी मंजिल पर पहुंचने वाला है. 25 दिसंबर यानी सोमवार को इसरों ने बताया कि आदित्य L1 अपने गंतव्य लांग्रेज प्वाइंट 1 (L1) पर 6 जनवरी को पहुंच जाएगा. 

 

इसरो के ट्वीट के मुताबिक, तुमने सुना? मैं मंजिल के करीब हूँ! आदित्य-एल1 6 जनवरी, 2024 को अपने गंतव्य, सूर्य-पृथ्वी प्रणाली के लैग्रेंज बिंदु 1 (एल1) पर पहुंचेगा, जो पृथ्वी से लगभग 1.5 मिलियन किमी दूर है. आदित्य L1 को बीते महीने यानी 2 सितंबर को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन सेंटर से पोलर सेटैलाइट लॉन्च व्हीकल से लॉन्च किया गया था.

calender
25 December 2023, 11:24 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो