Aditya Thackeray: आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं. ऐसे में इस समय सभी की निगाहें दक्षिण मुंबई के वर्ली निर्वाचन क्षेत्र पर है. शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे पार्टी के एकनाथ शिंदे गुट के उम्मीदवार मिलिंद देवड़ा पर बढ़त बनाए हुए हैं.
महज 34 साल की उम्र में आदित्य ठाकरे करोड़ों की संपत्ति के मालिक है. आदित्य ठाकरे का पेशा सामाजिक और राजनीतिक सेवा है. उनकी आय के स्रोतों में सैलरी, किराया, ब्याज और प्रोफिट शामिल हैं.
आदित्य ठाकरे 23.4 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. चुनाव आयोग को दी गई जानकारी के अनुसार, इसमें से 17.39 करोड़ रुपए की चल संपत्ति और 6.04 करोड़ की अचल संपत्ति है.
आदित्य ठाकरे ने अपने हलफनामे में बताया कि उनके पास 37,344 रुपए नकद हैं, वहीं करीब 2.8 करोड़ रुपए बैंकों में जमा हैं. इसके साथ ही उन्होंने म्यूचुअल फंड और शेयरों में 10 करोड़ रुपए निवेश किए हैं.
आदित्य ठाकरे के पास 2013 में पंजीकृत बीएमडब्ल्यू कार है, जिसका वर्तमान बीमा मूल्य ₹ 4.21 लाख है. उनके पास 1.9 करोड़ रुपए के आभूषण भी हैं. उनके पास एक 535 हीरों वाला एक ब्रेसलेट है. इस ब्रेसलेट की कीमत करीब 3 लाख 90 हजार रुपए है. First Updated : Saturday, 23 November 2024