ADR: देशभर के 44 प्रतिशत विधायक दागी, केरल में 70 फीसदी के खिलाफ गंभीर केस, कर्नाटक में सबसे ज्यादा अरबपति विधायक

ADR Report: एडीआर ने देश की सभी राज्य विधानसभाओं और केंद्र शासित प्रदेशों में मौजूदा विधायकों के हलफनामों के आधार पर रिपोर्ट पेश की है. विश्लेषण किए गए विधायकों में से 28 प्रतिशत के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है.

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

ADR Report: एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और नेशनल इलेक्शन वॉच ने देशभर के राज्यों में मौजूदा विधायकों के हलफनामों की जांच कर रिपोर्ट पेश की है. एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, देशभर में 44 फीसदी विधायक ऐसे हैं, जिनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि 28 प्रतिशत के खिलाफ गंभीर केस दर्ज है. केरल में सबसे ज्यादा 70 फीसदी विधायकों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले है. दरअसल, विधायकों द्वारा उनके हालिया चुनाव लड़ने से पहले दायर किए गए हलफनामों से ये जानकारी ली गई है. 

4,033 विधायकों में से 4,001 विश्लेषण  

एडीआर और नेशनल इलेक्शन वॉच के विश्लेषण में 28 राज्य विधानसभाओं और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 4,033 मौजूदा विधायकों में से 4,001 विधायकों को शामिल किया गया. विश्लेषण किए गए विधायकों में से 1,136 यानि 28 प्रतिशत विधायकों के खिलाफ हत्या, अपहरण और महिलाओं से जुड़े गंभीर आपराधिक मामले घोषित है. 

सबसे ज्यादा दागी विधायक 

एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, राज्यवार आंकड़ों के आधार पर केरल में सबसे ज्यादा दागी विधायक है. यहां 135 में से 95 विधायकों (70 फीसदी) ने खुद के खिलाफ आपराधिक केस होने की जानकारी दी. इसी प्रकार बिहार में 242 विधायकों में से 161 (67 फीसदी), दिल्ली में 70 में से 44 विधायक (63 फीसदी), महाराष्ट्र में 284 में से 175 विधायक (62 फीसदी), तेलंगाना में 118 में से 72 विधायक विधायकों (61 प्रतिशत) और तमिलनाडु में 224 विधायकों में से 134 (60 प्रतिशत) ने अपने खिलाफ आपराधिक मामलों की जानकारी दी. 

गंभीर अपराधिक मामले 

एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में 70 में से 37 विधायक यानि 53 फीसदी, बिहार में 242 में से 122 विधायक (50 प्रतिशत), महाराष्ट्र में 284 में से 114 विधायक (40 प्रतिशत), झारखंड में 79 में से 31 विधायक (39 प्रतिशत), तेलंगाना में 118 में से 46 विधायकों (39 प्रतिशत) और उत्तर प्रदेश में 403 में से 155 विधायकों (38 प्रतिशत) ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामलों की घोषित किए है.

कर्नाटक में सबसे ज्यादा अरबपति विधायक  

एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, विश्लेषण किए गए 4,001 विधायकों में से 88 विधायक यानि दो फीसदी अरबपति है. इन दो प्रतिशत विधायकों के पास 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का ब्यौरा दिया था. कर्नाटक में सबसे ज्यादा अरबपति विधायक है. कर्नाटक में 223 में से 32 यानि 14 प्रतिशत है. इसी तरह अरुणाचल प्रदेश में 59 में से 4 (सात फीसदी) और आंध्र प्रदेश में 174 में से 10 (छह फीसदी) विधायक अरबपति हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश में भी ऐसे विधायक हैं जिनकी सम्पत्ति 100 करोड़ रुपये से अधिक होने की जानकारी दी गई.

calender
16 July 2023, 08:47 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो