देश में अतुल सुभाष की आत्महत्या का गुस्सा अभी ठंडा नहीं हुआ कि बेंगलुरु से एक और ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें एक पुलिस कांस्टेबल ने पत्नी पर टॉर्चर के आरोप लगाते हुए सुसाइड कर लिया. सुसाइड नोट में पत्नी पर पुलिसकर्मी ने अत्याचार का आरोप लगाया है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस कांस्टेबल ने वर्दी में ही आत्महत्या कर ली. 34 साल के एचसी थिप्पन्ना बेंगलुरू के हुलीमावु ट्रैफिक पुलिस स्टेशन में हेड कांस्टेबल थे. उनकी मौत के बाद एक वीडियो और नोट मिला है. विजयपुरा जिले के सिंधगी शहर के पास हंडिगनुरु गांव के थिप्पन्ना ने शुक्रवार रात हीलालिगे रेलवे स्टेशन और कार्मेलाराम हुसागुरु रेलवे गेट के बीच रेलवे ट्रैक पर खुद को मार डाला.
थिप्पन्ना ने सुसाइड नोट छोड़ते हुए अपनी पत्नी और ससुर को आत्महत्या करने के फैसले के लिए जिम्मेदार ठहराया. उसने थिप्पन्ना से कहा था कि या तो मर जाओ या फिर मारे जाओ, ताकि उनकी बेटी शांति से रह सके. थिप्पन्ना की शादी साल 2021 में हुई थी उनकी कोई संतान नहीं है पुलिस ने कहा कि पत्नी के साथ विवाद के बाद थिप्पन्ना ने घर से निकल गए और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पुलिस ने बीएनएस की धारा 108, 351(3) और 352 के तहत मामला दर्ज किया है.
पत्नी और ससुरालवालों से तंग आकर सुसाइड का पांच दिन में दूसरा मामला
बेंगलुरु में पत्नी और ससुरालवालों से तंग आकर सुसाइड का बीते पांच दिन में ये दूसरा मामला है, 9 दिसंबर को AI इंजीनियर अतुल सुभाष का शव उनके फ्लैट से बरामद हुआ था. यह केस बेंगलुरु में इंजीनियर अतुल सुभाष आत्महत्या के बाद सामने आया है अतुल ने हाल ही में अलग रह रही पत्नी और उसके परिवार पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर अपनी जान दे दी थी. First Updated : Sunday, 15 December 2024