ये क्या हो रहा है? पहले ईरान, फिर बांग्लादेश अब लंदन के लिए एडवाइजरी जारी
Advisory For Indian Visit London: लंदन स्थित भारतीय उच्च आयोग ने भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की है. इसमें वहां हो रहे प्रदर्शनों को लेकर सतर्क रहने के लिए कहा गया है. ऐसे में अब चर्चा होने लगी है कि आखिर दुनिया में हो क्या रहा है. इससे पहले बांग्लादेश में बिगड़े हालात और इजरायल-ईरान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर भारतीय विदेश विभाग ने एडवाइजरी जारी की थी.
Advisory For Indian Visit London: इन दिनों दुनिया के कई देशों में हालात विपरीत बने हुए हैं. 4 देशों में आपसी युद्द चल रहा है. इनडायरेक्ट इनका समर्थन कई अन्य देश कर रहे हैं. वहीं कुछ जगहों पर प्रदर्शन भी जारी है. ऐसे में हर देश अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी कर रहा है. भारत ने भी पहले इजरायल की एयर स्ट्राइक के बाद ईरान फिर बांग्लादेश में बिगड़े हालातों के बीच वहां के लिए और अब लंदन के लिए भारतीय हाई कमीशन ने एडवाइजरी जारी की है. इसमें भारतियों को वहां हो रहे प्रदर्शनों को लेकर सतर्क किया गया है.
ब्रिटेन के साउथपोर्ट शहर में 3 बच्चियों की मौत के बाद से शहर में बवाल मचा हुआ है. इसके बाद से वहां लोगों और पुलिस के बीच झड़प हो रही हैं. कई पुलिसकर्मी घायल हैं. रविवार को दक्षिणपंथी प्रदर्शनकारियों ने शरणार्थियों के लिए बने एक होटल में तोड़फोड़ की है. इसके बाद हालात गड़बड़ाए हुए हैं.
एडवाइजरी में क्या कहा गया?
भारतीय यात्रियों को यूनाइटेड किंगडम के कुछ हिस्सों में हाल ही में हुई अशांति के बारे में पता होगा. लंदन में भारतीय उच्चायोग स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है. भारत से आने वाले पर्यटकों को सलाह दी जाती है कि वे यूके में यात्रा करते समय सतर्क रहें और सावधानी बरतें. स्थानीय समाचारों और स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जारी की गई सलाह का पालन करना और उन क्षेत्रों से बचना उचित है. जहां विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं वहां जाने से बचें.
लंदन में क्या हो रहा है?
कुछ दिनों पहले उत्तर-पश्चिम इंग्लैंड में तीन लड़कियों की हत्या कर दी गई थी. इसके बाद इमिग्रेशन विरोधी प्रदर्शनकारियों और इसका काउंटर करने वाले प्रदर्शनकारियों में झड़प हो गई. धीरे-धीरे ये हिंसा में बदल गई. कई स्थानों पर पत्थरबाजी और आगजनी के मामले सामने आए. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ चेतावनी जारी की. इसके बाद पीएम स्टारमर को सामने आना पड़ा. उन्होंने इसमें शामिल होने वालों आपको पछतावा होगा.