कर्नाटक के बाद गुजरात में भी मिला HMPV वायरस का केस, 2 महीने का बच्चा मिला संक्रमित, अस्पताल में चल रहा इलाज
नवजात का यहां के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. यह परिवार राजस्थान के डुंगरपुर से बच्चे का इलाज कराने के लिए अहमदाबाद पहुंचा था. बच्चे की स्थिति अभी स्टेबल है. बेंगलुरु के बैपटिस्ट अस्पताल में एक 8 महीने के लड़के और 3 महीने की लड़की में सांस लेने में दिक्कत पैदा करने वाले वायरस एचएमपीवी का पता चला है
चीन में HMPV वायरस लोगों परेशान किए हुए हैं. इस वायरस से चीन में बड़ी संख्या में बच्चे संक्रमित हो रहे हैं. अस्पतालों में लंबी-लंबी कतारों के दावे किए जा रहे हैं. इस बीच भारत में भी इस नए वायरस के केस सामने आने लगे हैं. अहमदाबाद में 2 महीने के बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
नवजात का यहां के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. यह परिवार राजस्थान के डुंगरपुर से बच्चे का इलाज कराने के लिए अहमदाबाद पहुंचा था. बच्चे की स्थिति अभी स्टेबल है. बेंगलुरु के बैपटिस्ट अस्पताल में एक 8 महीने के लड़के और 3 महीने की लड़की में सांस लेने में दिक्कत पैदा करने वाले वायरस एचएमपीवी का पता चला है. अधिकारियों ने बताया कि इन दोनों मरीजों या उनके परिजनों की कोई इंटरनेशनल ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी.
अरविंद केजरीवाल ने की केंद्र से तुरंत ध्यान देने की मांग
दिल्ली के पूर्व मुख्मयंत्री अरविंद केजरीवाल ने HMPV वायरस को लेकर केंद्र से तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग की है. केजरीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, "एचएमपीवी वायरस के प्रकोप पर केंद्र को तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है. कोविड के साथ हमारे अनुभव से यह महत्वपूर्ण है कि ऐसे मामलों को समय रहते रोका जाए और संभावित रूप से एक और स्वास्थ्य आपातकाल बनने से निपटने के लिए तैयार रहा जाए."
क्या है एचएमपीवी वायरस?
एचएमपीवी (ह्यूमन मेटाप्न्यूमोवायरस) एक प्रकार का ऐसा वायरस है सांस की नली में प्रवेश करके लंग्स तक जाता है. कोविड भी बिलकुल ऐसा ही था. दोनों वायरस के लक्षण भी एक जैसे ही हैं. हालांकि एचएमपीवी वायरस मुख्य रूप से शिशुओं और छोटे बच्चों को संक्रमित करता है. इस वायरस से संक्रमित होने के बादसबसे आम लक्षण खांसी है, जो अक्सर बलगम के साथ होती है. इसके साथ हल्का बुखार भी आता है. इस वायरस से संक्रमित होने के बाद कुछ मामलों में गंभीर लक्षण आ सकते हैं. इसमें सांस लेने में दिक्कत हो सकती है, जो अक्सर सीने में दर्द के साथ होती है.
चीन में सामने आ रहे मामले
चीन में वायरल इंफेक्शन में वृद्धि की रिपोर्ट के बीच ये मामले सामने आए हैं, जो ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) से जुड़े हैं. यह वायरस श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है, जिसके बारे में पहली बार 2001 में पता चला था. एचएमपीवी बुजुर्गों और बच्चों को खासकर प्रभावित करता है.
भारत सरकार ने लोगों से न घबराने की अपील करते हुए कहा है कि एचएमपीवी कोई नया वायरस नहीं है. यह विश्व स्तर पर और देश के भीतर पहले से ही मौजूद है. सर्दियों के मौसम में यह वायरस लोगों को ज्यादा प्रभावित करता है.