लद्दाख के बाद अब दिल्ली में भूख हड़ताल करेंगे सोनम वांगचुक, सरकार से नहीं बनीं बात!

Sonam Wangchuk: क्लाइमेट एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक ने एक बार फिर भूख हड़ताल का ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि वह और लद्दाख के अन्य प्रदर्शनकारी शनिवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे. इसका कारण है कि उन्हें राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री या केंद्रीय गृह मंत्री से मिलने की मांग पर सरकार से कोई जवाब नहीं मिला.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Sonam Wangchuk: क्लाइमेट एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक ने एक बार फिर भूख हड़ताल का ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि वह और लद्दाख के अन्य प्रदर्शनकारी शनिवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे. इसका कारण है कि उन्हें राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री या केंद्रीय गृह मंत्री से मिलने की मांग पर सरकार से कोई जवाब नहीं मिला.

वांगचुक एक महीने पहले लेह से शुरू हुई दिल्ली चलो पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे थे. यह पदयात्रा लेह एपेक्स बॉडी द्वारा आयोजित की गई थी, जो करगिल डेमोक्रेटिक अलायंस के साथ मिलकर पिछले चार साल से लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने और संविधान की छठी अनुसूची में इसे शामिल करने के लिए आंदोलन कर रही है.

दिल्ली में भूख हड़ताल करेंगे सोनम वांगचुक

वांगचुक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के कार्यालयों को पत्र लिखकर मुलाकात का समय मांगा था, और उन्हें बताया गया था कि शुक्रवार शाम तक बैठक की जानकारी दी जाएगी. लेकिन जब कोई जवाब नहीं आया, तो उन्होंने हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया.

जंतर-मंतर पर करेंगे अनशन

आगे उन्होंने अधिकारियों से अनुरोध किया है कि उन्हें जंतर-मंतर पर अनशन करने के लिए जगह दी जाए. उन्होंने कहा कि इस बारे में अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है. वांगचुक और लद्दाख के 150 लोगों को सोमवार रात दिल्ली के सिंघु बॉर्डर से हिरासत में लिया गया था, लेकिन उन्हें बुधवार को महात्मा गांधी की समाधि पर ले जाकर रिहा कर दिया गया.

calender
05 October 2024, 10:27 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो