पहलगाम आतंकी हमले के बाद रेलवे का बड़ा कदम, वैष्णो देवी और दिल्ली के बीच विशेष ट्रेन की घोषणा
जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए भयावह आतंकवादी हमले के बाद पर्यटक घाटी से जल्दी निकलने के लिए दौड़ रहे हैं. इस बढ़ती भीड़ को संभालने के लिए रेलवे ने दिल्ली के लिए एक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.

जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद राज्य में पर्यटकों और यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने विशेष ट्रेन सेवा शुरू करने का फैसला लिया है. उत्तर रेलवे ने बुधवार को घोषणा की कि श्री माता वैष्णो देवी कटरा (एसवीडीके) और नई दिल्ली के बीच एक विशेष ट्रेन चलाई जाएगी, जिससे लोगों को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का विकल्प मिल सके.
उत्तर रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पर्यटकों और यात्रियों की सुविधा को देखते हुए और जम्मू-कश्मीर से बाहर निकलने की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए 23 अप्रैल की रात एक विशेष ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली के लिए रवाना की जाएगी.
विशेष ट्रेन का शेड्यूल
यह विशेष ट्रेन (संख्या 04612) रात 9:20 बजे कटरा स्टेशन से रवाना होकर अगली सुबह 9:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे जिनमें 7 जनरल, 8 स्लीपर, 2 थर्ड एसी, 1 थर्ड एसी इकोनॉमी और 2 लगेज वैन शामिल हैं. यह ट्रेन कुल 655 किलोमीटर की दूरी लगभग 12 घंटे में तय करेगी.
रूट और स्टॉपेज
यात्रा के दौरान ट्रेन आठ प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी. शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर), जम्मू तवी, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, ढंडारी कलां, अंबाला कैंट, कुरुक्षेत्र जंक्शन और पानीपत.
टिकट किराया और बुकिंग
टिकट बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. स्लीपर क्लास का किराया ₹470, एसी 3 इकोनॉमी का ₹1175 और एसी 3 टियर का ₹1275 तय किया गया है.
रेलवे का यह कदम आपदा की स्थिति में यात्रियों को राहत पहुंचाने की दिशा में अहम माना जा रहा है. खासकर उन लोगों के लिए जो जम्मू-कश्मीर से सुरक्षित वापसी की कोशिश में हैं.


