शिमला के बाद मंडी में अवैध निर्माण पर बवाल
Mandi Masjid Protest: हिमाचल प्रदेश के शिमला के संजौली में मस्जिव में अवैध निर्माण के बाद मंडी में भी मस्जिद में अवैध निर्माण को लेकर बवाल हुआ है. प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया गया है.
Mandi Masjid Protest: हिमाचल प्रदेश के शिमला के संजौली में मस्जिद विवाद (Sanjauli Masjid Case) के बाद अब मंडी के जेल रोड में भी मस्जिद में अवैध निर्माण को लेकर अब तनाव है. हिंदू संगठनों ने शुक्रवार के लिए मंडी शहर में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है और इसी कड़ी में हिन्दू संगठनों के समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं.
इससे पहले, गुरुवार को मस्जिद के अवैध निर्माण को मुस्लिम समाज के लोगों ने खुद ही तोड़ना शुरू कर दिया है. लेकिन फिर भी सड़कों पर उतरकर लोग विरोध जता रहे हैं.