महाकुंभ में भगदड़ के बाद अखिलेश यादव की सरकार से 5 खास अपील, जानें क्या कुछ है इस लिस्ट में...

महाकुंभ 2025 के मौनी अमावस्या स्नान के अवसर पर हुई भगदड़ की घटना पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. इस घटना ने श्रद्धालुओं के बीच चिंता और असुरक्षा का माहौल उत्पन्न किया है, जिसे लेकर उन्होंने गंभीरता से विचार किया है.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Mahakumbh Stampede: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के दौरान बुधवार रात भगदड़ मचने से श्रद्धालुओं की जान चली गई और कई घायल हो गए. इस हादसे को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर घटना को ''अव्यवस्थाजन्य हादसा'' बताते हुए सरकार से 5 अहम अपीलें की हैं.

अखिलेश यादव की 5 अपीलें:-

  1. गंभीर रूप से घायलों को एयर एंबुलेंस के जरिए सर्वश्रेष्ठ अस्पतालों तक पहुंचाकर तुरंत इलाज मुहैया कराया जाए.
  2. मृतकों के शवों की पहचान कर उनके परिजनों को सौंपा जाए और शवों को उनके निवास स्थान तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाए.
  3. बिछड़े हुए श्रद्धालुओं को जल्द से जल्द मिलाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं.
  4. सुरक्षा के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल बढ़ाया जाए और निगरानी तेज की जाए.
  5. शाही स्नान की परंपरा को कायम रखते हुए राहत कार्यों के बीच मौनी अमावस्या का स्नान सुरक्षित रूप से संपन्न कराया जाए.

श्रद्धालुओं से संयम बरतने की अपील

आपको बता दें कि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने श्रद्धालुओं से संयम बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि वे शांतिपूर्वक तीर्थयात्रा पूरी करें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें. साथ ही उन्होंने सरकार से श्रद्धालुओं के ठहरने, भोजन-पानी और अन्य व्यवस्थाओं को और बेहतर करने की मांग की.

अखाड़ों के स्नान को लेकर असमंजस

वहीं आपको बता दें कि भगदड़ के बाद अखाड़ों के स्नान पर भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने पहले कहा था कि स्नान रद्द कर दिया गया है, लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि सरकार से बातचीत जारी है और स्नान किया जाएगा.

कुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़

इसके अलावा आपको बता दें कि महाकुंभ के दौरान स्नान के लिए लाखों श्रद्धालु संगम घाट पर पहुंच रहे हैं. मौनी अमावस्या से एक दिन पहले, मंगलवार रात 8 बजे तक 4.83 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके थे. इससे पहले मकर संक्रांति पर 3.5 करोड़ और पौष पूर्णिमा पर 1.7 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं.

calender
29 January 2025, 09:09 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो