कत्ल के बाद जश्न का माहौल... पहले मुस्कान ने साहिल के साथ खेली होली, फिर मनाया बर्थडे... Video
मेरठ हत्याकांड में मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या कर शव के टुकड़े घर में छिपा दिए, लेकिन इसके बाद दोनों ने रंगीनियों में कोई कमी नहीं की. हत्या के 10 दिन बाद दोनों ने होली खेली, फिर हिमाचल जाकर साहिल का जन्मदिन मनाया, जिसका वीडियो और कैब ड्राइवर से केक मंगाने की ऑडियो चैट सामने आई है.

मेरठ के दिल दहला देने वाले हत्याकांड मामले के नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं. मुस्कान नाम की महिला ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की बेरहमी से हत्या की और उसके शव के टुकड़े कर घर में ही छिपा दिए. लेकिन इस खौफनाक वारदात के बाद भी दोनों की रंगीनियां जारी रहीं. कत्ल के कुछ ही दिनों बाद मुस्कान ने साहिल के साथ होली खेली और फिर हिमाचल जाकर उसके जन्मदिन का जश्न मनाया. अब इस मामले में नए वीडियो और ऑडियो सामने आए हैं, जो पूरी कहानी बयां कर रहे हैं.
पुलिस जांच के दौरान सामने आए सबूतों से पता चला है कि हत्या करने के बाद दोनों ने हिमाचल की सैर की, शराब के नशे में डूबे रहे और होटल में बर्थडे सेलिब्रेट किया. अब पुलिस इस मामले की गहराई से जांच में जुटी है और जल्द ही मुस्कान को हिमाचल ले जाने की योजना बना रही है.
कत्ल के बाद खेली होली
मुस्कान और साहिल ने 3 और 4 मार्च की रात सौरभ की हत्या की थी. लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि 14 मार्च को होली के दिन, जब घर में शव के टुकड़े पड़े थे, दोनों मस्ती में रंगों में सराबोर होकर होली खेल रहे थे. हाल ही में सामने आए 20 सेकंड के एक वीडियो में दोनों झूमते नजर आ रहे हैं. खासतौर पर मुस्कान नशे में धुत लग रही थी.
प्रेमी का बर्थडे मनाने पहुंची हिमाचल
होली के दो दिन बाद 16 मार्च को साहिल का जन्मदिन था. मुस्कान ने इस मौके को खास बनाने के लिए हिमाचल के एक होटल में बर्थडे सेलिब्रेशन प्लान किया. नए वीडियो में मुस्कान साहिल को केक खिलाती और उसे किस करती नजर आ रही है. बर्थडे के लिए मुस्कान ने कैब ड्राइवर से केक मंगवाया था. ऑडियो चैट में मुस्कान ड्राइवर से कहती है कि कहीं से भी केक ले आओ और बस मैसेज कर देना, कॉल मत करना. ये साफ दिखाता है कि वो इस जश्न को पूरी गोपनीयता में रखना चाहती थी.
शिमला के होटल में साहिल शुक्ला के बर्थडे की वीडियो भी आ गई है। मुस्कान रस्तौगी ने केक मंगाया, काटा और किस किया।
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 21, 2025
मेरठ में पति सौरभ का बेदर्दी से कत्ल करने के बाद ये सब अय्याशी शिमला में हो रही थी।@riyaz_shanu https://t.co/yhWed4I8Ew pic.twitter.com/juNi2XmRWL
होटल में हर रोज शराब पीते थे दोनों
कैब ड्राइवर के मुताबिक, मुस्कान और साहिल होटल में हर दिन 3 बोतल शराब पीते थे. इतना ही नहीं, जब वे हिमाचल से लौट रहे थे, तब भी गाड़ी रुकवाकर शराब खरीदी और रास्ते में ही नशे में धुत हो गए. इस केस में पुलिस अब हिमाचल के उन सभी होटलों की जांच करने की तैयारी कर रही है, जहां मुस्कान और साहिल ठहरे थे. संभावना है कि पुलिस मुस्कान को भी साथ ले जाकर वहां पूछताछ करेगी.