score Card

पहलगाम आतंकी हमला: संदिग्धों की तलाश तेज, भारत ने उठाए कड़े कदम, 20 लाख रुपये का इनाम घोषित

पुलिस ने दो संदिग्धों को पाकिस्तानी नागरिक के रूप में चिन्हित किया है. उनकी गिरफ्तारी में मदद करने वाली विश्वसनीय जानकारी देने वालों को 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले में शामिल तीन संदिग्धों के स्केच जारी किए हैं. इस हमले में 26 नागरिकों की जान गई थी, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक शामिल थे. पुलिस ने जिन दो आतंकियों की पहचान की है, वे पाकिस्तान के निवासी हैं और तीसरा आरोपी जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग से है. संदिग्धों की जानकारी देने वालों के लिए 20 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई है.

अनंतनाग पुलिस द्वारा जारी पोस्टर

अनंतनाग पुलिस द्वारा जारी पोस्टर में जिन आतंकियों के नाम सामने आए हैं, वे हैं हाशिम मूसा उर्फ सुलेमान, अली भाई उर्फ तल्हा भाई (दोनों पाकिस्तानी नागरिक) और अब्दुल हुसैन थोकर, जो स्थानीय निवासी है. सभी लश्कर-ए-तैयबा नामक पाकिस्तानी आतंकी संगठन से जुड़े बताए जा रहे हैं.

इस हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सख्त लहजे में चेतावनी दी. बिहार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम आतंक के हर चेहरे को उजागर करेंगे, उन्हें खोजकर सजा देंगे. भारत का संकल्प अडिग है, आतंकवाद को बख्शा नहीं जाएगा. 

भारत के बड़े आदेश 

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की आपात बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ कड़े राजनयिक कदम उठाने का निर्णय लिया गया. भारत और पाकिस्तान के उच्चायोगों में स्टाफ की संख्या घटाकर 30 कर दी जाएगी. पाकिस्तान में मौजूद भारतीय सैन्य सलाहकारों को बुलाया जाएगा और पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों को भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है.

अटारी-वाघा बॉर्डर बंद 

सार्क वीज़ा योजना के अंतर्गत पाक नागरिकों के भारत आने पर रोक लगा दी गई है और मौजूदा वीज़ा रद्द कर दिए गए हैं. इसके साथ ही अटारी-वाघा बॉर्डर को भी बंद किया गया है. दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन भी तेज़ हो गया है, जहां लोग हमले के विरोध में जुटे हैं. पुलिस हालात पर नियंत्रण बनाए रखने की कोशिश कर रही है.

calender
24 April 2025, 04:04 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag