वक्फ बिल पास होने के बाद देशभर में बढ़ाई गई सुरक्षा, दिल्ली के जामिया नगर और शाहीन बाग में ड्रोन से निगरानी

संसद से वक्फ संशोधन विधेयक पास हो गया है. पहले लोकसभा और फिर गुरुवार को राज्यसभा से वक्फ संशोधन बिल पास हुआ. दोनों सदनों में तड़के सुबह 2 बजे तक बिल पर चर्चा हुई और इसके बाद वोटिंग के आधार पर बिल को पारित कर दिया गया. बिल पास होने के बाद अब दिल्ली समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

संसद से वक्फ संशोधन विधेयक पास हो गया है. पहले लोकसभा और फिर गुरुवार को राज्यसभा से वक्फ संशोधन बिल पास हुआ. दोनों सदनों में तड़के सुबह 2 बजे तक बिल पर चर्चा हुई और इसके बाद वोटिंग के आधार पर बिल को पारित कर दिया गया. बिल पास होने के बाद अब दिल्ली समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. विरोध प्रदर्शन को देखते हुए संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्ग निकाला जा रहा है. विरोध की आशंका को देखते शाहीन बाग समेत कई इलाकों में ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है. 

संसद से वक्फ संशोधन विधेयक पास हो गया है. पहले लोकसभा और फिर गुरुवार को राज्यसभा से वक्फ संशोधन बिल पास हुआ. दोनों सदनों में तड़के सुबह 2 बजे तक बिल पर चर्चा हुई और इसके बाद वोटिंग के आधार पर बिल को पारित कर दिया गया. बिल पास होने के बाद अब दिल्ली समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. विरोध प्रदर्शन को देखते हुए संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्ग निकाला जा रहा है. विरोध की आशंका को देखते शाहीन बाग समेत कई इलाकों में ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है. 

दिल्ली के कई इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात

रिपोर्ट के अनुसार, जामिया नगर से जामा मस्जिद तक भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. बिल पास होने के बाद पहला जुमा होने की वजह से मस्जिदों के आसपास भी निगरानी बढ़ा दी है. दिल्ली पुलिस के अलावा रैपिड एक्शन फोर्स ने भी अलग-अलग जगहों पर फ्लैग मार्च निकाला. गलियों और सड़कों से निकलते हुए सुरक्षाकर्मियों ने कड़ा संदेश दिया और कहा कि उपद्रव करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा. 

लखनऊ में सुरक्षा कड़ी

यूपी की राजधानी लखनऊ में भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. कई इलाकों में भीड़ नियंत्रण वाहन तैनात किए गए हैं. लखनऊ सेंट्रल के डीसीपी आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि हम सभी के संपर्क में हैं. हमने उनसे कहा है कि वे पूरा विधेयक पढ़ने के बाद ही कोई राय बनाएं. हम सोशल मीडिया पर लगातार नज़र रख रहे हैं...हम पैदल मार्च और रूट मार्च का आयोजन कर रहे हैं.

संभल में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

यूपी के संभल में भी पुलिस ने मार्च निकाला. संभल के सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि यह एक नियमित मार्च है. रामनवमी, हनुमान जयंती और अंबेडकर जयंती भी आ रही है, इसलिए हम स्थिति पर नज़र रख रहे हैं. आज जुम्मा भी है, और सब कुछ सामान्य रूप से चलेगा. बिल (वक्फ संशोधन विधेयक) पास हो गया है, लेकिन संभल में इस बारे में कुछ नहीं चल रहा है. शांति बनाए रखने के लिए हम इस बात पर नजर रख रहे हैं कि कोई भी असामाजिक तत्व गलत तथ्य न फैला सके. 

लोकसभा और राज्यसभा से पास हुआ बिल

आपको बता दें कि वक्फ बिल को संसद के दोनों सदनों से मान्यता मिल गई है. अब राष्ट्रपति के हस्ताक्षर होने के बाद यह कानून का रूप ले लेगा. इसके बाद नियमावली बनाई जाएगी. लोकसभा में बिल के समर्थन में 288 वोट पड़े, जबकि विपक्ष में 232 वोट. इसी तरह राज्यसभा में भी तड़के पौने दो बजे वोटिंग हुई, जिसमें विधेयक के समर्थन में 126 मत पड़े और विरोध में 95. संसद की कार्यवाही अनिश्चत काल तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
 

calender
04 April 2025, 01:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag