Election Results 2023: नतीजों के बाद जाने देश में कहा किसकी सरकार ?

Election Results 2023: मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत 5 चुनावी राज्यों में से 4 के नतीजे आ रहे हैं. वहीं मिजोरम में जहां सबसे पहले 7 नवंबर को वोट डाले गए थे, उसकी मतगणना 4 दिसंबर को होनी है.

Election Results 2023: मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत 5 चुनावी राज्यों में से 4 के नतीजे आ रहे हैं. वहीं मिजोरम में जहां सबसे पहले 7 नवंबर को वोट डाले गए थे, उसकी मतगणना 4 दिसंबर को होनी है. इन पांच राज्यों में से दो में कांग्रेस की सत्ता है. वहीं एमपी में भारतीय जनता पार्टी की सत्ता है.  तेलंगाना में बीआरएस और मिजोरम में एमएनएफ सत्ता हैं.

जैसा कि बता दें कि दिन दिसंबर को सुबह 8 बजे शुरू हुए मतगणना में अब तक के आए आंकड़ों में तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी को अधिकतर बढ़त नजर आ रही हैं. मध्य प्रदेश में बीजेपी 162 से ज्यादा सीटों पर बढ़त मिलती नजर आ रही है. राजस्थान में हर पांच साल में सरकार बदलने का राजनीतिक रिवाज बरकरार रहने के आसार दिख रहे हैं, यानी कांग्रेस बुरी तरह पिछड़ रही है. भाजपा 112 सीटों पर आगे चल रही है. छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस को झटका लगने के संकेत दिख रहे हैं. बीजेपी 54 सीटों पर आगे है. तेलंगाना में कांग्रेस को निर्णायक बढ़त के संकेत हैं. सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (BRS) को झटका देते हुए कांग्रेस 65 सीटों काफी आगे दिख रही है.

इस समय देश के 10 राज्यों में बीजेपी के सीएम हैं. वहीं 6 राज्यों की सरकार में भाजपा हिस्सेदार है. चार राज्यों में कांग्रेस के सीएम हैं. जबकि तीन राज्यों में कांग्रेस का गठबंधन है. वहीं देश के सात राज्य ऐसे भी हैं जहां अन्य दलों की सरकार है. दो राज्यों पंजाब और दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है. पश्चिम बंगाल में टीएमसी, तेलंगाना में बीआरएस, आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस, ओडिशा में बीजद और केरल में लेफ्ट गठबंधन की सरकार है.

calender
03 December 2023, 05:43 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो