Kartarpur Sahib Corridor: भारत और पाकिस्तान ने मंगलवार (22 अक्टूबर) को श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर पर समझौते को पांच साल के लिए बढ़ा दिया है. इस फैसले को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जानकारी दी है. बता दें कि करतारपुर साहिब कॉरिडोर के माध्यम से भारत से गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर, नरोवाल, पाकिस्तान तक तीर्थयात्रियों की यात्रा की सुविधा के लिए 24 अक्टूबर, 2019 को हस्ताक्षरित ये समझौता पांच साल के लिए बढ़ा दिया है.

विदेश मंत्रालय ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस समझौते की वैधता का विस्तार भारत के तीर्थयात्रियों द्वारा पाकिस्तान में पवित्र गुरुद्वारा जाने के लिए गलियारे के निर्बाध संचालन को सुनिश्चित करेगा.