Hemant Soren: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पर्सनल सेक्रेटरी सुनील श्रीवास्तव और उनसे जुड़े लोगों के खिलाफ आयकर विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है. जानकरी के अनुसार, आयकर विभाग ने सुनील श्रीवास्तव, उनके परिवार के सदस्यों और उनसे जुड़े कुल 16-17 जगहों पर छापेमारी की है.
जानकरी के अनुसार, रांची में सात और जमशेदपुर में 9 जगहों पर छापेमारी चल रही है. इसमें जमशेदपुर के अंजानिया इस्पात समेत अन्य ठिकानें भी शामिल हैं. इसको लेकर अधिक जानकारी सामने आना अभी बाकी है.
आयकर विभाग की एक बड़ी दबिश देखने को मिल रही है. आयकर विभाग के रडार पर इस बार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार सुनील श्रीवास्तव हैं. जाना आयकर विभाग की टीम ठिकानों पर पहुंचकर सर्च कर रही है. आयकर विभाग ने शनिवार को सुनील श्रीवास्तव के साथ उनके करीबियों के ठिकानों पर भी दबिश दी है. रांची और जमशेदपुर के कई लोकेशन पर एक साथ आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है. रांची के अशोक नगर स्थित सुनील श्रीवास्तव के आवास पर भी आयकर विभाग की टीम पहुंची है. First Updated : Saturday, 09 November 2024