Air India Flight: मुंबई से दिल्ली आ रही एयर इंडिया के विमान में एक यात्री ने फर्श पर पेशाब कर दिया। इसके बाद आरोपी को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया। फ्लाइट कैप्टन ने आईजीआई एयरपोर्ट पर स्थित पुलिस पर इस घटना की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद आरोपी शख्स को गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना एयर इंडिया की एआइसी 866 फ्लाइट में 24 जून को हुई है। पुलिस एफआईआर के मुताबिक, आरोपी शख्स का नाम राम सिंह है। उसने एयर इंडिया विमान के फर्श पर पेशाब किया और बाद में थूक भी दिया। केबिन क्रू के सदस्यों ने यात्री को चेतावनी भी थी, इसके बावजूद भी वो नहीं रुका।
एयरलाइन कंपनी के मुताबिक, केबिन क्रू ने शख्स को चेतावनी दी, लेकिन वो नहीं नहीं रूका। केबिन क्रू ने इसकी सूचना फ्लाइट के कैप्टन को दी। इसके बाद कैप्टन ने कंपनी को एक संदेश भेजा, जिसमें एयरपोर्ट पर आरोपी शख्स को एयरपोर्ट सिक्योरिटी को पकड़ने के लिए कहा गया।
एयरलाइन का कहना है कि इस घटना का अन्य यात्रियों ने विरोध किया। इसे लेकर कई लोग काफी ज्यादा भड़क गए थे। इसके बाद केबिन क्रू ने सभी यात्रियों को शांत कराया और सभी यात्रियों को बताया कि आरोपी शख्स को पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा। First Updated : Tuesday, 27 June 2023