प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय दौरे पर कुवैत जा रहे हैं. पीएम मोदी का ये दौरा इसलिए भी खास है क्योंकि 43 साल बाद ये पहला मौका है जब किसी भारतीय पीएम का कुवैत दौरा हो रहा है. पीएम मोदी 21 और 22 दिसंबर को कुवैत के दौरे पर रहेंगे. कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के बुलावे पर प्रधानमंत्री मोदी वहां जा रहे हैं. भारत की तरफ से आखिरी बार पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने साल 1981 में 43 साल पहले कुवैत का दौरा किया था.
2 दिन में क्या-क्या करेंगे मोदी?
पीएम मोदी का विमान सुबह सवा 9 बजे कुवैत के लिए उड़ान भरेगा. 2 घंटे 20 मिनट के बाद यानी 11 बजकर 35 मिनट पर पीएम मोदी कुवैत पहुंचेंगे. स्थानीय समय के अनुसार, दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर पीएम मोदी एक स्थानीय श्रमिक शिविर का दौरा करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी शेख साद अल अब्दुल्लाह इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स जाएंगे, जहां 4000-5000 भारतीय लोगों को संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी उसके बाद गल्फ कप फुटबॉल के ओपनिंग सेरेमनी में भाग लेंगे. अगले दिन पीएम मोदी आधिकारिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जिसमें कुवैत के अमीर और क्राउन प्रिंस के साथ आधिकारिक बैठक करेंगे.
भारतीय समुदाय से करेंगे मुलाकात
पीएम मोदी कुवैत में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात करेंगे. पीएम के स्वागत के लिए कुवैत में जबरदस्त तैयारी की गई है. भारतीय समुदाय के लोग पीएम मोदी से मिलने के लिए उत्साहित हैं. कुवैत में 10 लाख भारतीय रहते हैं जिनकी संख्या वहां रहने वाले विदेशी नागरिकों में सबसे ज्यादा है.
पीएम मोदी से मिलने को बेताब भारतीय
पीएम मोदी के दौरे को लेकर भारतीय समुदाय में उत्साह देखने को मिल रहा है. उनके स्वागत के लिए कुवैत में 'हला मोदी' कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं, जो शेख साद अल अब्दुल्ला स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित होगा.
कुवैत में भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्य और प्रवासी भारती पुरस्कार विजेता राजपाल त्यागी ने कहा कि पीएम मोदी हमारे दिलों में हैं और हम बहुत समय से उनके यहां आने का इंतजार कर रहे हैं. 43 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री कुवैत आ रहा है. उन्होंने बताया कि 2019 में मुझे प्रवासी भारती पुरस्कार मिला था और पीएम मोदी ने हमारे लिए दोपहर के भोजन का आयोजन किया था. उस दौरान मैंने उनसे पूछा था कि वह कुवैत कब आएंगे, और उन्होंने वादा किया था। अब वह वादा पूरा हो रहा है. First Updated : Saturday, 21 December 2024