एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित ने वायु सेना के उप प्रमुख संभाल लिया है। इसकी जानकारी रक्षा मंत्रालय की और से दी गई है। उप प्रमुख के रूप में आशुतोष दी गई है। वायु सेना में नई खरीद और आपातकालीन शक्तियों के तहत सेवा के लिए किए जाने वाले अधिग्रहण की देखरेख करेंगे।
उपचीप एयर मार्शल का पदभार ग्रहण कर चुके आशुतोष दीक्षित इंयियन एयर फोर्स के आधुनिकीकरण के प्रभारी की जिम्मेदारी संभालेंगे। आशुतोष दीक्षित को 20 से अधिक विमानों को चलाने का अनुभव है।
आशुतोष दीक्षित सेवानिवृत भारतीय वायु सेना अधिकारी हैं। वे दक्षिणी वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग- इन चीफ (AOC in- C) के रूप में कार्य कर चुके है। खास बात ये है कि 1982 में उन्हें लड़ाकू पायलट के रूप में नियुक्त किया गया था। First Updated : Monday, 15 May 2023