गुरुग्राम में वायु प्रदूषण का कहर, AQI 350 के पार; स्कूलों में हाइब्रिड मोड जारी

गुरुग्राम में वायु प्रदूषण का कहर जारी है. बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों के साथ-साथ बेजुबान पक्षियों का भी दम घुट रहा है. लगातार तीसरे दिन एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 350 से ऊपर बना हुआ है. इसके चलते हाइब्रिड स्कूल और कॉलेज चल रहे हैं. कक्षाएं हाईब्रिड मोड में चल रही हैं. जानिए कब तक हाईब्रिड मोड चलेगा और DC के क्या निर्देश हैं.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Air Pollution: गुरुग्राम में वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक बना हुआ है. एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लगातार 350 से ऊपर दर्ज किया जा रहा है. बुधवार को एक्यूआई 368 तक पहुंच गया. ग्वाल पहाड़ी में यह 398, सेक्टर 51 में 366 और विकास सदन में सबसे ज्यादा 410 दर्ज किया गया. बढ़ते प्रदूषण के चलते स्कूलों और कॉलेजों में हाइब्रिड मोड में कक्षाएं संचालित हो रही हैं.

हाइब्रिड मोड में कब तक चलेंगी कक्षाएं?

आपको बता दें कि शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार, गुरुग्राम के सभी स्कूलों में कक्षा 9वीं से 11वीं तक हाइब्रिड मोड में पढ़ाई जारी रहेगी. यह आदेश तब तक लागू रहेगा जब तक प्रदूषण का स्तर नियंत्रित नहीं होता. उच्च शिक्षण संस्थानों और निजी विश्वविद्यालयों को भी इसी मोड में कक्षाएं चलाने के निर्देश दिए गए हैं. छात्रों और अभिभावकों के पास ऑनलाइन शिक्षा का विकल्प होगा.

ऑफिस समय में बदलाव और नई पाबंदियां

वहीं आपको बता दें कि जिला उपायुक्त अजय कुमार ने ग्रेप-4 के तहत नई पाबंदियां लागू की हैं. सरकारी और निकाय कार्यालयों के समय में बदलाव किया गया है. निजी संस्थानों को वर्क फ्रॉम होम की एडवाइजरी जारी की गई है. फील्ड से जुड़े विभागों को प्रदूषण नियंत्रित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

गोल्फ कोर्स रोड पर निर्माण कार्य से प्रदूषण का खतरा

इसके अलावा आपको बता दें कि गोल्फ कोर्स रोड एक्सटेंशन और अन्य क्षेत्रों में चल रहे निर्माण कार्य प्रदूषण को और बढ़ा रहे हैं. जिला प्रशासन ने इन कार्यों पर सख्ती से नजर रखने के निर्देश दिए हैं. 

calender
19 December 2024, 04:44 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो