दिल्ली में 101 साल पहले हुई थी मूसलाधार बारिश, 1923 का रिकॉर्ड आज भी बरकरार; पढ़ें...

दिल्ली में लगातार बारिश ने ठंडक का असर और बढ़ा दिया है. 101 वर्षों में यह पहली बार है जब दिसंबर के महीने में एक दिन में इतनी भारी वर्षा दर्ज की गई है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, इस असामान्य बारिश ने तापमान को सामान्य से काफी नीचे ला दिया है.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Delhi Rain Record: दिल्ली में लगातार हो रही बारिश ने ठंड बढ़ा दी है. 101 वर्षों में यह पहली बार है जब दिसंबर में एक दिन में इतनी अधिक बारिश दर्ज की गई. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, शनिवार सुबह 8:30 बजे तक पिछले 24 घंटों में 41.2 मिमी बारिश हुई. हालांकि, 3 दिसंबर 1923 को दर्ज 75.7 मिमी बारिश का रिकॉर्ड अब भी कायम है.

24 घंटे में हुई रिकॉर्ड बारिश

आपको बता दें कि  मौसम विभाग के अनुसार, इस बार दिसंबर 2024 में अब तक की पांचवीं सबसे अधिक मासिक बारिश दर्ज की गई है. विभाग ने बताया कि ''शनिवार को सुबह 8:30 बजे तक 24 घंटे की संचयी वर्षा 1901 के बाद दूसरी सबसे अधिक रही.'' लगातार हो रही बारिश के कारण दिल्ली का तापमान सामान्य से काफी नीचे चला गया.

कोहरे की संभावना और तापमान में गिरावट

वहीं आपको बता दें कि IMD ने रविवार को घने कोहरे की संभावना जताई है. शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 4.6 डिग्री कम था. वहीं, न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो औसत से छह डिग्री ज्यादा था. रविवार को अधिकतम तापमान 17 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

बारिश के बाद हवा हुई साफ

इसके अलावा आपको बता दें कि बारिश के बाद दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार देखा गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, शनिवार शाम को दिल्ली का एक्यूआई 135 दर्ज किया गया, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है. लोधी रोड और दिलशाद गार्डन जैसे क्षेत्रों में एक्यूआई 100 से नीचे, यानी 'संतोषजनक' श्रेणी में रहा.  (इनपुट- PTI)

calender
29 December 2024, 12:40 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो