दिल्ली-NCR में बारिश के बाद हवा में सुधार, 285 पहुंचा AQI

Delhi-NCR AQI: दिल्ली-NCR में शनिवार शाम हल्की बारिश हुई. जिससे रविवार सुबह वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ और यह 'खराब' श्रेणी में पहुंच गई. केंद्र के समीर ऐप के अनुसार, रविवार सुबह करीब 5 बजे दिल्ली का समग्र AQI 285 था. आईएमडी ने रविवार को हल्की बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Delhi-NCR AQI: शनिवार शाम को दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश होने के बाद रविवार सुबह वायु गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार हुआ. बारिश के चलते वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में पहुंच गई, जो बीते दिनों 'बहुत खराब' और 'गंभीर' स्तर पर थी. केंद्र के समीर ऐप के मुताबिक, रविवार सुबह करीब 5 बजे दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 285 दर्ज किया गया.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अनुमान लगाया है कि रविवार को दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश हो सकती है और आसमान में बादल छाए रहेंगे. हालांकि, ठंड का असर अभी भी जारी है, और न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है.

बारिश के बाद वायु गुणवत्ता में सुधार

शनिवार शाम को दिल्ली और पड़ोसी क्षेत्रों जैसे नोएडा और गाजियाबाद में हल्की बारिश दर्ज की गई. इसके परिणामस्वरूप वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ और यह 'खराब' श्रेणी में पहुंच गई. वहीं, बीते दिनों से छाए घने कोहरे में भी कमी देखने को मिली, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली.

दिल्ली का तापमान

शनिवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में भी ठंड का प्रकोप जारी रहेगा.

45 ट्रेनें देरी से चलीं

शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे के कारण कम से कम 45 ट्रेनें देरी से चलीं. हालांकि, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानों का संचालन लगभग सामान्य रहा.

उत्तर भारत में शीतलहर का कहर

दिल्ली के अलावा उत्तर भारत के अन्य हिस्सों, जैसे हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर, में शीतलहर का प्रकोप जारी है. इन क्षेत्रों में तापमान हिमांक बिंदु से नीचे चला गया है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है.

वायु गुणवत्ता सूचकांक का स्तर

दिल्ली का AQI पिछले कुछ दिनों से 'गंभीर' और 'बहुत खराब' श्रेणी में था, लेकिन रविवार सुबह यह 'खराब' श्रेणी में आ गया. समीर ऐप के अनुसार, AQI स्तर 201-300 को 'खराब' माना जाता है, जबकि 0-50 'अच्छा', 51-100 'संतोषजनक', 101-200 'मध्यम', 301-400 'बहुत खराब' और 401-500 'गंभीर' श्रेणी में आता है.

calender
12 January 2025, 06:44 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो