Delhi-NCR AQI: शनिवार शाम को दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश होने के बाद रविवार सुबह वायु गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार हुआ. बारिश के चलते वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में पहुंच गई, जो बीते दिनों 'बहुत खराब' और 'गंभीर' स्तर पर थी. केंद्र के समीर ऐप के मुताबिक, रविवार सुबह करीब 5 बजे दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 285 दर्ज किया गया.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अनुमान लगाया है कि रविवार को दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश हो सकती है और आसमान में बादल छाए रहेंगे. हालांकि, ठंड का असर अभी भी जारी है, और न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है.
शनिवार शाम को दिल्ली और पड़ोसी क्षेत्रों जैसे नोएडा और गाजियाबाद में हल्की बारिश दर्ज की गई. इसके परिणामस्वरूप वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ और यह 'खराब' श्रेणी में पहुंच गई. वहीं, बीते दिनों से छाए घने कोहरे में भी कमी देखने को मिली, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली.
शनिवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में भी ठंड का प्रकोप जारी रहेगा.
शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे के कारण कम से कम 45 ट्रेनें देरी से चलीं. हालांकि, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानों का संचालन लगभग सामान्य रहा.
दिल्ली के अलावा उत्तर भारत के अन्य हिस्सों, जैसे हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर, में शीतलहर का प्रकोप जारी है. इन क्षेत्रों में तापमान हिमांक बिंदु से नीचे चला गया है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है.
दिल्ली का AQI पिछले कुछ दिनों से 'गंभीर' और 'बहुत खराब' श्रेणी में था, लेकिन रविवार सुबह यह 'खराब' श्रेणी में आ गया. समीर ऐप के अनुसार, AQI स्तर 201-300 को 'खराब' माना जाता है, जबकि 0-50 'अच्छा', 51-100 'संतोषजनक', 101-200 'मध्यम', 301-400 'बहुत खराब' और 401-500 'गंभीर' श्रेणी में आता है. First Updated : Sunday, 12 January 2025