Prayagraj Air Show: 8 अक्टूबर को प्रयागराज में एयर शो, जानिए IAF के इस प्रोग्राम में क्या होगा खास?
Prayagraj Air Show: 8 अक्टूबर को प्रयागराज में भारतीय वायु सेना एक हवाई शो करने जा रही है. इस शो में आखिरी बार मिग-21 हिस्सा लेने जा रहा है.
Prayagraj Air Show
एयर शो का आयोजन भारतीय वायु सेना (IAF) अपने 91वें स्थापना दिवस के अवसर पर 8 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के संगम क्षेत्र में एक मेगा करने जा रही है.
Prayagraj Air Show
न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक, इस शो में आखिरी बार मिग-21 हिस्सा लेगा. इसके साथ ही प्रयागराज में होने वाले इस एयर शो में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शामिल होने की भी संभावना है.
Prayagraj Air Show
आपको बता दें कि 'इस साल 91वां वायुसेना दिवस प्रयागराज में मनाया जाएगा. इसके पहले यह गाजियाबाद के हिंडन में ये शो किया जाता था. जिसमें सिर्फ दिल्ली और आसपास के लोग ही शामिल होते थे, लेकिन संगम क्षेत्र बहुत बड़ा है जिसमें और भी लोग शामिल हो सकते हैं.
Prayagraj Air Show
प्रयागराज में इस शो को कराने की कई खास वजह हैं. जैसे- शहर में मध्य वायु कमान की मौजूदगी भी शामिल है. उन्होंने कहा कि 'देश में पहली बार किसी विमान ने 1911 में प्रयागराज के नैनी से उड़ान भरी थी.
Prayagraj Air Show
प्रयागराज भारत का केंद्र है और भारतीय समय प्रयागराज से लिया गया है.' इसके अलावा, मध्य वायु कमान का मुख्यालय प्रयागराज में है. इन्हीं कारणों से एयर शो के लिए प्रयागराज को चुना गया है.'
Prayagraj Air Show
वायुसेना दिवस के मौके पर होने वाले इस एयर शो में मिग-21 जेट का हिस्सा लेना सबसे खास बात है. वो इसलिए क्योंकि इस बार 8 अक्टूबर को होने वाले इस एयर शो में मिग-21 जेट आखिरी बार हिस्सा लेगा.
Prayagraj Air Show
पहली हवाई डाक सेवा की फीस छह आने रखी गई थी. इससे होने वाली इनकम ऑक्सफोर्ड और कैंब्रिज हॉस्टल इलाहाबाद को दान कर दी गई. पत्र भेजने वालों में राजा, महाराजा, राजकुमार समेत संगम नगरी की कई मशहूर हस्तियां शामिल थीं.