एयर शो का आयोजन भारतीय वायु सेना (IAF) अपने 91वें स्थापना दिवस के अवसर पर 8 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के संगम क्षेत्र में एक मेगा करने जा रही है.
न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक, इस शो में आखिरी बार मिग-21 हिस्सा लेगा. इसके साथ ही प्रयागराज में होने वाले इस एयर शो में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शामिल होने की भी संभावना है.
आपको बता दें कि 'इस साल 91वां वायुसेना दिवस प्रयागराज में मनाया जाएगा. इसके पहले यह गाजियाबाद के हिंडन में ये शो किया जाता था. जिसमें सिर्फ दिल्ली और आसपास के लोग ही शामिल होते थे, लेकिन संगम क्षेत्र बहुत बड़ा है जिसमें और भी लोग शामिल हो सकते हैं.
प्रयागराज में इस शो को कराने की कई खास वजह हैं. जैसे- शहर में मध्य वायु कमान की मौजूदगी भी शामिल है. उन्होंने कहा कि 'देश में पहली बार किसी विमान ने 1911 में प्रयागराज के नैनी से उड़ान भरी थी.
प्रयागराज भारत का केंद्र है और भारतीय समय प्रयागराज से लिया गया है.' इसके अलावा, मध्य वायु कमान का मुख्यालय प्रयागराज में है. इन्हीं कारणों से एयर शो के लिए प्रयागराज को चुना गया है.'
वायुसेना दिवस के मौके पर होने वाले इस एयर शो में मिग-21 जेट का हिस्सा लेना सबसे खास बात है. वो इसलिए क्योंकि इस बार 8 अक्टूबर को होने वाले इस एयर शो में मिग-21 जेट आखिरी बार हिस्सा लेगा.
पहली हवाई डाक सेवा की फीस छह आने रखी गई थी. इससे होने वाली इनकम ऑक्सफोर्ड और कैंब्रिज हॉस्टल इलाहाबाद को दान कर दी गई. पत्र भेजने वालों में राजा, महाराजा, राजकुमार समेत संगम नगरी की कई मशहूर हस्तियां शामिल थीं.