जेटब्लू यात्री ने बोस्टन हवाई अड्डे पर आपातकालीन द्वार खोला, मचा हड़कंप

बोस्टन के लोगान अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार शाम जेटब्लू फ्लाइट 161 में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब उड़ान से पहले एक यात्री ने आपातकालीन निकास द्वार खोल दिया. इससे निकासी स्लाइड सक्रिय हो गई. पुलिस ने यात्री को हिरासत में लिया, कोई घायल नहीं हुआ.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Jetblue Incident: बोस्टन के लोगान अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार शाम जेटब्लू एयरवेज (बी6) की फ्लाइट 161 में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक यात्री ने विमान के टैक्सी करते समय आपातकालीन निकास द्वार खोल दिया. इससे निकासी स्लाइड सक्रिय हो गई, हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ.

घटना का विवरण

आपको बता दें कि 7 जनवरी, 2025 को जेटब्लू की फ्लाइट 161 सैन जुआन, प्यूर्टो रिको के लिए उड़ान भरने वाली थी. टैक्सी के दौरान, करीब 7:25 बजे, एक यात्री ने विंग के ऊपर स्थित आपातकालीन निकास द्वार खोल दिया. इससे विमान की आपातकालीन स्लाइड बाहर आ गई.

यात्री हिरासत में लिया गया

वहीं आपको बता दें कि मैसाचुसेट्स राज्य पुलिस ने पुष्टि की कि यात्री को विमान में गड़बड़ी फैलाने के आरोप में टर्मिनल सी पर हिरासत में लिया गया. हालांकि यात्री विमान से बाहर नहीं निकला और कोई घायल नहीं हुआ.

जेटब्लू का बयान

बताते चले कि जेटब्लू के प्रवक्ता ने एक मीडिया से बातचीत में बताया, ''फ्लाइट 161 के एक यात्री ने अज्ञात कारणों से आपातकालीन द्वार खोल दिया और विमान में ही रहा. एयरलाइन अपने यात्रियों को जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत है.''

सुरक्षा और देरी

इसके अलावा आपको बता दें कि इस घटना के कारण उड़ान में देरी हुई. एयरलाइन ने सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत आपातकालीन निकासी प्रणाली को निष्क्रिय किया और विमान की दोबारा जांच की.

calender
08 January 2025, 12:52 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो